UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से बड़ी खबर सामने आई है। पिछले कई दिनों से लोगों में दहशत फैलाने वाले आदमखोर भेड़िये को आखिरकार वन विभाग की टीम ने मार गिराया है। बताया जा रहा है कि यही वही भेड़िया था जिसने कुछ दिन पहले एक बच्ची पर हमला कर उसे उठाकर ले गया था। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी और वन विभाग की टीम लगातार भेड़िये की तलाश में जुटी थी। आखिरकार टीम ने उसे खेत में छिपे हाल में ढूंढ निकाला और गोली मारकर ढेर कर दिया। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि अब भी इलाके में भेड़ियों का आतंक पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। गांव के लोग आज भी डर के साए में हैं और रात को अपने बच्चों को घरों से बाहर निकलने नहीं दे रहे। प्रशासन ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और बाकी जंगली जानवरों की तलाश भी जारी है।