NDTV Khabar

किसान आंदोलन पर बोले पीएम मोदी- कानूनों में कमी है तो बदल देंगे, क्या जाता है?

 Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को लोकसभा (Lok Sabha) में कृषि कानूनों (Agricultural laws) पर चर्चा की. उन्होंने कहा, “आंदोलन कर रहे सभी किसान सथियों की भावनाओं का ये सदन और ये सरकार आदर करती है और आदर करती रहेगी.” उन्होंने कहा, “सरकार के वरिष्ठ मंत्री लगातार उनसे वार्ता कर रहे हैं, जब ये आंदोलन पंजाब में था तब भी वार्ता कर रहे थे. अभी भी लगातार आदर भाव के साथ वार्ता कर रहे हैं. कानून में अगर कोई कमी है और सचमुच में किसानों का नुकसान हो, तो इसे बदलने में क्या जाता है? ये देश, देशवासियों के लिए है.”



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com