NDTV Khabar

सिटी सेंटर: JDU से बर्खास्तगी के बाद प्रशांत किशोर नीतीश कुमार से बोले- 'भगवान आपका भला करे'

 Share

जेडीयू ने अनुशासनहीनता के तहत कार्रवाई करते हुए प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पवन वर्मा ने खुला खत लिखकर पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए थे वहीं प्रशांत किशोर लगाातार सीएए को लेकर पार्टी लाइन से हटकर बयान दे रहे थे. इसके बाद बुधवार को दोनों को एक ही आदेश में पार्टी ने निष्कासित कर दिया. उधर दिल्ली में हो रहे शाहीन बाग के प्रदर्शन को लेकर की गई दिल्ली बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा की विवादित बयानबाजी पर अब चुनाव आयोग सख्त हुआ है. चुनाव आयोग ने बीजेपी से दोनों को स्टार प्रचारक की लिस्ट से हटाने के लिए कहा है और जवाब तलब किया है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com