Uttarakhand Cloudburst LIVE News Updates : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से धराली गांव में भारी तबाही हुई है. बुधवार को बचाव दलों ने दो शव बरामद किए और 190 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. इस घटना के बाद, मलबे में फंसे लोगों को लेकर चिंता बढ़ गई है. वहीं, NDTV की टीम ग्राउंड जीरो पर है. सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और बाकी टीमें बिना रुके, बिना थके जी-जान से रेस्क्यू में लगी है, ताकि वहां फंसे लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सकें.वहीं, बाकी टीमें जो मदद के लिए पहुंच रही है वो भूस्खलन की वजह से रास्ते में फंसी है क्योंकि भटवाड़ी में उत्तरकाशी-हर्सिल का रास्ता पूरा का पूरा बह चुका है, जिसे जल्द से जल्द बनाने की कोशिश की जा रही है, ताकि बाकी टीमें भी मौके पर पहुंच सके. मंगलवार दोपहर को खीरगंगा नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण धराली गांव का आधा हिस्सा तबाह हो गया था. उत्तराखंड सरकार ने इस हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि की है. पीएम मोदी ने हरसंभव मदद का पूरा भरोसा दिया है, सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि पीएम मोदी खुद यहां हो रहे रेस्क्यू पर नजर बनाए हुए हैं.
UTTARKASHI LIVE UPDATES.....
Uttarkashi Cloudburst LIVE: धराली पहुंचने में क्या अड़चन, कितनी देर में जुड़ेगा संपर्क, बीआरओ महानिदेशक ने बताया
धराली और हर्सिल में बचाव कार्यों पर, सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक, लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन ने कहा, "... बादल फटने और उसके बाद हुई भारी बारिश के बाद, यहां से धराली की दूरी लगभग 96 किलोमीटर है, और पूरे रास्ते में चार बड़े भूस्खलन हैं और एक पुल नष्ट हो गया है. पिछले दो दिनों से, सीमा सड़क संगठन (BRO) के कर्मचारी और मशीनरी तैनात हैं, और सड़कों को खोलने की कोशिश जारी हैं. हमें उम्मीद है कि कुछ ही घंटों में संपर्क बहाल हो जाएगा. पुल पर सामान पहले ही लाद दिया गया है, और हमारे जवान तैयार हैं. जैसे ही सड़क संपर्क बहाल होगा, वे आज रात तक पुल का निर्माण शुरू करने के लिए दौड़ पड़ेंगे... हमें उम्मीद है कि एक दिन में पुल का निर्माण शुरू हो जाएगा. अगले तीन दिनों में, हम हर्सिल तक सड़क खोलकर संपर्क बहाल कर पाएंगे. हर्सिल को धराली से जोड़ने वाली सड़क अभी पानी में डूबी हुई है. हम या तो पुरानी सड़क को बहाल कर सकते हैं या एक नई सड़क बना सकते हैं; दोनों विकल्प खुले हैं..."
Uttarkashi Cloudburst LIVE: धराली जाने वाले रास्ते के लोहे का पुल बनाने का काम कल से शुरु होगा
धराली जाने वाले रास्ते के लोहे का पुल बनाने का काम कल से शुरू होगा. लोहे का पुल बनाने का 10 ट्रक सामान मनेरी पहुंच गया है. एक अस्थाई रास्ता खुलते ही ट्रक गुलवाडी पहुंचेगा. बीआरओ ने युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है.
Uttarkashi Cloudburst LIVE: IAF के चिनूक हेलीकॉप्टर ने 35 लोगों को किया रेस्क्यू
उत्तरकाशी के हर्सिल से बचाए गए 35 लोगों को भारतीय वायुसेना के चिनूक विमान से जॉली ग्रांट हवाई अड्डे लाया गया.
Uttarkashi Cloudburst LIVE: सीएम धामी की बीआरओ, आईटीबीपी और एनडीआरएफ अधिकारियों के साथ बैठक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीआरओ अधिकारियों, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, आईटीबीपी और एनडीआरएफ अधिकारियों के साथ बैठक की.
Uttarkashi Cloudburst LIVE: धराली रेस्क्यू में एनडीआरएफ कमांडर ने दिया ये ताजा अपडेट
एनडीआरएफ कमांडर गंभीर सिंह चौहान ने कहा, "एनडीआरएफ के लगभग 50 जवान धराली पहुंच चुके हैं... अधिकारी, कुत्ते और सैटेलाइट फोन वहां पहुंच चुके हैं. अब हम बातचीत कर पा रहे हैं. आज मौसम साफ़ है. हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहे हैं और हम वहां फंसे लोगों को बचा पा रहे हैं. हमें उम्मीद है कि आज हम काफ़ी लोगों को बचा पाएंगे. सुबह से अब तक लगभग 50 लोगों को बचाया जा चुका है. अगर मौसम साफ़ रहा, तो हम दिन के अंत तक 150 लोगों को बचा पाएंगे..."
Uttarkashi Cloudburst LIVE: धराली पहुंचा सेना का सबसे बड़ा हेलीकॉप्टर चिनूक
सेना का सबसे बड़ा हेलीकॉप्टर चिनूक धराली पहुंच चुका है. इस वक्त रेस्क्यू का काम तेजी से चल रहा है. चिनूक धराली में राहत और बचाव के लिए भारी साजो सामान लेकर पहुंचा है.
Uttarkashi Cloudburst LIVE: हेलीकॉप्टर से भेजी जा रही राहत सामग्री
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें उत्तरकाशी के मातली हेलीपैड से राहत सामग्री लेकर हेलीकॉप्टर के जरिए उत्तरकाशी जिले के आपदा प्रभावित इलाकों के लिए रवाना हो रही हैं.
शिमला के रामपुर में बादल फटा
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर के दरशाल क्षेत्र में बुधवार देर रात 11 बजे बादल फटने से हड़कंप मच गया. इससे तकलेच बाजार के बीचोबीच बहने वाले नोगली नाले में अचानक बाढ़ आ गई. पानी का तेज बहाव नीचे इलाकों की ओर बढ़ा, जिसके चलते अफरा-तफरी मच गई और लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया. देर रात से ही प्रशासन घटना स्थल पर लोगो को रेस्क्यू करने में जुट गया अभी तक किसी तरह के जानी नुकसान की खबर नही है.
Uttarakhand Cloudburst LIVE News: धराली में फंसे लोगों को बचाकर मातली हेलीपैड पर लाया गया
उत्तरकाशी के पास बादल फटने और भूस्खलन की घटना के बाद फंसे लोगों को बचाकर मातली हेलीपैड पर लाया गया है. सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, उत्तराखंड पुलिस और स्थानीय प्रशासन उत्तरकाशी के धराली में बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चला रहे हैं.
Uttarakhand Cloudburst LIVE News: उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम
उत्तराखंड में आज के लिए भी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. अगले कुछ घंटे भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. उत्तराखंड में कुछ दिनों से बारिश होने का सिलसिला जारी है. बारिश के कारण खासकर पहाड़ों वाले इलाकों हालात खराब है. मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट के जरिए लोगों को सतर्क किया है. बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड में बारिश अपना रौद्र रूप दिखा रही है.
Uttarakhand Cloudburst Live : तबाही के बीच देवदूतों की टीम का रेस्क्यू जारी
तबाही के बीच देवदूतों की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है. खोजी कुत्तों और ड्रोन की मदद से मलबे में फंसे लोगों को खोजा जा रहा है. एसडीआरएफ और सेना की संयुक्त टीमें मौके पर मौजूद हैं. सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव के अनुसार, 14 राजस्थान राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर हर्षवर्धन के नेतृत्व में 150 जवानों की टीम राहत अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रही है.
Uttarakhand Cloudburst Live : खराब मौसम की वजह से धराली नहीं पहुंच पा रहीं NDRF की टीमें
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के उप महानिरीक्षक ऑपरेशन मोहसिन शहीदी ने बताया कि एनडीआरएफ की दो टीमों को देहरादून से हवाई मार्ग से ले जाया जाना है, लेकिन खराब मौसम इसमें अड़चन पैदा कर रहा है.
Uttarakhand Cloudburst Live : लैंडस्लाइड की वजह से धराली नहीं पहुंच पा रही बचाव टीमें
एनडीआरएफ की दो और टीम धराली जाने के लिए रवाना हो चुकी हैं लेकिन लगातार भूस्खलन के कारण ऋषिकेश-उत्तरकाशी राजमार्ग के अवरुद्ध होने से वहां पहुंच नहीं पा रही हैं.
Uttarakhand Cloudburst Live : कई टन मलबा फैला, दबे हुए लोगों की तलाश जारी
धराली में मची तबाही के बाद घटनास्थल पर कई टन मलबा फैला हुआ है और लगातार बारिश के बीच आईटीबीपी, सेना और एसडीआरएफ के जवान उसमें दबे लोगों की तलाश में जुटे हैं. माणा में हुए हिमस्खलन में बचाव कार्यों में मदद करने वाली सेना की आईबेक्स ब्रिगेड लापता लोगों की तलाश के लिए ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार और खोजी कुत्तों की मदद लेने की तैयारी कर रही है.
Uttarakhand Cloudburst Live : धराली आपदा के बाद 15 लोग अब भी लापता
मंगलवार दोपहर बाद धराली में बादल फटने से खीरगंगा नदी में आयी भीषण बाढ़ में आधा धराली गांव तबाह हो गया. उत्तराखंड सरकार ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की, जिनमें दो के शव बरामद कर लिए गए हैं. प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि 15 लोग लापता हैं.
Uttarakhand Cloudburst Live : साथ मिलकर आपदा से निकलेंगे-सीएम पुष्कर धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली में बादल फटने और भूस्खलन की घटना पर कहा कि इस हादसे में घायल हुए लोगों के बेहतर से बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है. हम सभी मिलकर इस आपदा से निकलेंगे. इस समय हम सभी को उन पीड़ितों के साथ खड़ा होना है. ऑपरेशन शुरू हो चुका है और NDRF और SDRF के जवान वहां पहुंच चुके हैं. वहां बहुत मलबा है.
Uttarakhand Cloudburst Live : पौड़ी जिले के बुरांसी और बांकुड़ा गांव में अतिवृष्टि से नुकसान
CM पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'पौड़ी जिले के बुरांसी और बांकुड़ा गांव में अतिवृष्टि से नुकसान और कुछ लोगों के हताहत होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से गांव तक पहुंचने के लिए तीन दिशाओं– चौंरीखाल, पाबौ और थलीसैंण से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की गई. अधिकारियों को घायलों को समुचित उपचार प्रदान करने एवं प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं.'
Uttarakhand Cloudburst Live : धराली में बादल फटने की घटना पर एम्स ऋषिकेश की निदेशक मीनू सिंह
उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की घटना पर एम्स ऋषिकेश की निदेशक मीनू सिंह ने कहा कि यह घटना हृदयविदारक है. इससे कई लोग प्रभावित हुए हैं. हमने एम्स आने वाले सभी मरीजों के लिए बिस्तर और अन्य व्यवस्थाएं की हैं. हमारे नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों को मरीजों की देखभाल करने के लिए सूचित कर दिया गया है.
Uttarakhand Cloudburst Live: रेक्स्यू ऑपरेशन तेज, दो चिनूक और पांच एएन-32 हेलीकॉप्टर पहुंचे
बचाव कार्य को तेज़ करने के लिए देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड पर दो चिनूक और भारतीय वायुसेना के पांच एएन-32 हेलीकॉप्टर पहुंचे है. ये हेलीकॉप्टर एनडीआरएफ के 50 जवानों और बचाव उपकरणों को लेकर घटनास्थल पर जा रहे हैं. पीएम मोदी ने हरसंभव मदद का पूरा भरोसा दिया है, सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि पीएम मोदी खुद यहां हो रहे रेस्क्यू पर नजर बनाए हुए हैं.
Uttarakhand Cloudburst Live : धराली गांव का आधा हिस्सा तबाह
मंगलवार दोपहर को खीरगंगा नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण धराली गांव का आधा हिस्सा तबाह हो गया था. उत्तराखंड सरकार ने इस हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि की है.
Uttarakhand Cloudburst Live : धराली में 2 शव बरामद
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से धराली गांव में भारी तबाही हुई है. बुधवार को बचाव दलों ने दो शव बरामद किए और 190 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.