'नहीं चाहिए मुआवज़ा, बेटी के नाम पर बने स्मारक', अंकिता भंडारी के गांव पहुंची NDTV टीम से बोले पीड़ित पिता

अंकिता के पिता ने कहा कि रिसॉर्ट पर जो बुलडोजर चलाया गया है, वह गलत है. उन्होंने कहा कि इससे सबूत मिटने की आशंका है. पीड़ित पिता ने कहा, "मैं चाहता हूं कि आरोपियों को फांसी हो और मेरी बेटी के नाम पर एक स्मारक बनाया जाए. मेरे बेटे को उसकी योग्यता के मुताबिक नौकरी दी जाए." 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

अंकिता के पिता ने कहा कि रिसॉर्ट पर जो बुलडोजर चलाया गया है, वह गलत है.

पौड़ी (उत्तराखंड):

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के यमकेश्वर में गंगा भोगपुर में वनतारा रिसॉर्ट में हुई रिसेप्शिनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या के बाद उसके गांव श्रीकोट में मातम पसरा है. NDTV के संवाददाता मुकेश सिंह सेंगर ने वहां पहुंचकर मृतका के पिता  वीरेंद्र सिंह भंडारी से बातचीत की, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि पटवारी और आरोपी पुलकित आर्या मिले हुए हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग काफी देर तक भटकाते रहे.

उत्तराखंड की पहाड़ियों के बीच 2 किलोमीटर ऊँचाई पर चलकर गांव पहुँचने के लिए संवाददाता को बहते पानी में भी चलना पड़ा. अंकिता का गांव काफी दुर्गम और वीरान इलाके में है. गांव में वह अपने भाई और माता-पिता के साथ रहती थी और पिछले महीने ही गांव से निकलकर अंकिता भंडारी रिसॉर्ट में नौकरी करने गई थी.

अंकिता के पिता ने NDTV से बातचीत में आरोप लगाया कि मामले में पटवारी और मुख्य आरोपी मिले हुए हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग काफी देर तक भटकाते रहे. बतौर भंडारी, "आरोपियों ने बताया कि सीसीटीवी खराब पड़े हैं. मेरी बेटी ने मुझे नहीं बताया था कि वो वहां खतरे में है लेकिन उसने अपने दोस्त को बताया था कि वो असुरक्षित महसूस कर रही है. उससे आखिरी बार बातचीत 17 सितम्बर को हुई थी." 

Advertisement

अंकिता के पिता ने कहा कि रिसॉर्ट पर जो बुलडोजर चलाया गया है, वह गलत है. उन्होंने कहा कि इससे सबूत मिटने की आशंका है. पीड़ित पिता ने कहा, "मैं चाहता हूं कि आरोपियों को फांसी हो और मेरी बेटी के नाम पर एक स्मारक बनाया जाए. मेरे बेटे को उसकी योग्यता के मुताबिक नौकरी दी जाए." 

Advertisement

उन्होंने कहा, "मैंने सरकार से कोई मुआवजा नहीं मांगा है बल्कि लोगों ने इसकी मांग की है. सरकार इस पर फैसला करेगी."

Advertisement

बता दें कि इस हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप उत्तराखंड बीजेपी के नेता विनोद आर्या के बेटे पुलकित आर्या और उसके दो साथियों पर लगा है. पुलकित ही उस रिसॉर्ट का मालिक है, जहां 19 साल की अंकिता भंडारी की हत्या हुई थी. इस घटना के बाद पुलिस ने उन तीनों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बीजेपी ने पुलकित के पिता विनोद आर्या और भाई अंकित आर्या को पार्टी से निकाल दिया है. पुलकित पर आरोप है कि उसने कथित तौर पर अंकिता से जबरन  वेश्यावृति कराने की कोशिश की थी लेकिन जब उसने इनकार कर दिया तो उसे मारकर नहर में फेंक दिया.

Advertisement