'हाथ बंधे होने' संबंधी हरीश रावत की टिप्‍पणी के बाद राहुल गांधी के साथ हुई उनकी मुलाकात

सूत्रों ने इस बैठक को लेकर बताया कि नेतृत्‍व, हरीश रावत को आश्‍वस्‍त करना चाहता है कि वे ही राज्‍य के चुनाव में में पार्टी का चेहरा हैं और उन्‍हें पूरा सहयोग मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
हरीश रावत को उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी के चेहरे के तौर पर देखा जा रहा है
नई दिल्‍ली:

Uttarakhand: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज उत्‍तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ दिल्‍ली में मुलाकात की. राज्‍य के विधानसभा चुनाव के पहले 'अपने हाथ बंधे' होने संबंधी ट्वीट करके रावत ने पार्टी आलाकमान को अपने नाखुश होने का साफ संकेत दिया था. सूत्रों ने इस बैठक को लेकर बताया कि नेतृत्‍व, हरीश रावत को आश्‍वस्‍त करना चाहता है कि वे ही राज्‍य के चुनाव में में पार्टी का चेहरा हैं और उन्‍हें पूरा सहयोग मिलेगा. दिल्‍ली रवाना होने के पहले हरीश रावत (Harish Rawat) ने पार्टी की प्रशंसा की थी. रावत ने खुद को पार्टी का वफादार बताया था जिसने अपना जीवन राज्‍य के समर्पित कर दिया. उन्‍होंने कहा, 'कदम कदम बढ़ाए जा, कांग्रेस के गीत गाए जा. जिंदगी है उत्‍तराखंड के वास्‍ते, उत्‍तराखंड पर लुटाए जा.' दिल्‍ली रवाना होने से पहले रावत ने हरिद्वार में एक कार्यक्रम में अपने समर्थकों से भी मुलाकात की थी और पूर्व पीएम चौधरी चरणसिंह की जयंती पर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी. इससे पहले रावत ने उत्तराखंड में फ्री हैंड न मिलने और संगठन के लोगों से सहयोग न मिलने पर नाराजगी जाहिर की थी.

"जिस तरह दर्द व्‍यक्‍त कर रहे, उसे देखते हुए उन्‍हें आराम करना चाहिए": हरीश रावत पर तीरथ सिंह रावत का तंज

ट्विटर पर एक लंबे पोस्ट में रावत ने लिखा था, 'है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है. जिस समुद्र में तैरना है, सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं. जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं. मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि #हरीश_रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिये, अब विश्राम का समय है!'

Advertisement

अगले ट्वीट में रावत ने लिखा था, "फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है "न दैन्यं न पलायनम्" बड़ी उहापोह की स्थिति में हूं, नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे. मुझे विश्वास है कि #भगवान_केदारनाथ जी इस स्थिति में मेरा मार्गदर्शन करेंगे." गौरतलब है कि रावत कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्‍य है और उन्‍हें उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी के चेहरे के तौर पर देखा जा रहा है. 

Advertisement

पंजाब के पूर्व सीएम और हाल ही में कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने रावत के ट्वीट पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया था, 'आप जो बोते हैं, वहीं काटते हैं. आपके भविष्‍य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं (यदि कोई हों) हरीश रावत जी.' कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी हरीश रावत पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था, 'पहले असम, फिर पंजाब, अब उत्तराखंड...भोग पूरा ही पाउण गे, कसर न रह जावे कोई' . बता दें कि तिवारी पहले भी पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू से लेकर कांग्रेस हाईकमान के नए नेताओं पर निशाने साधते रहे हैं. 

Advertisement
धर्मांतरण विरोधी विधेयक पर विवाद के बीच चर्च में तोड़फोड़ की एक और घटना

Featured Video Of The Day
Off Camera: गए IPS को Happy Birthday करने, करना पड़ा Sorry | Pankaj Jha | UP News | Politics | NDTV
Topics mentioned in this article