हरिद्वार में भयानक कोबरा ने रेस्क्यू वालों को भी नचा दिया, देखिए वीडियो

Haridwar Cobra Rescue Video: यह सांप इतना बड़ा था कि लोगों ने शायद ही ऐसा सांप आज तक देखा होगा. हर कोई इसे देख आश्चर्यचकित हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हरिद्वार के एक घर से निकला लंबा कोबरा.

Haridwar Cobra Rescue Video: धर्मनगरी हरिद्वार में रिहायशी इलाकों में जंगली जीवों का आना लगातार जारी है. ताजा मामला हरिद्वार के बिल्केश्वर कॉलोनी का है. जहां रविवार सुबह एक घर के पास विशालकाय कोबरा के आने से हड़कंप मच गया. कॉलोनी में आए विशालकाय सांप को देखकर हर कोई भय के माहौल में हो गए. क्योंकि यह विशालकाय सांप इतना बड़ा था कि लोगों ने ऐसा सांप आज तक नहीं देखा होगा. हर कोई इसे देख आश्चर्य चकित हो गया. जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. बाद में पता चला कि यह विशालकाय सांप अजगर था, जिसे घंटों की मशक्कत के बाद पकड़ कर जंगल में छोड़ा गया. 

हरिद्वार बिल्केश्वर कॉलोनी के घर से निकला विशाल कोबरा

जानकारी देते हुए हरिद्वार के अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि हरिद्वार बिल्केश्वर कॉलोनी निवासी कुलभूषण शर्मा के घर में रविवार की सुबह विशालकाय सांप निकला, जिसके चलते वन विभाग की टीम को सूचना दी गयी. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम के सदस्य सनतन सिंह, जितेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे. टीम के सदस्यों ने काफी देर तक प्रयास कर सांप का रेस्क्यू किया.

Advertisement

17-18 फीट लंबा था विशाल कोबरा

मेन गेट के र्पोच से कोबरा नाली मे चला गया. जिसके चलते टीम सदस्यों ने काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया. इसी के साथ उन्होंने बताया कि  रेस्क्यू किये गये कोबरा को जंगल मे छोड़ा जायेगा. किंग कोबरा का साइज 17 से 18 फिट बताया.

Advertisement

वहीं सांपों के इन दोनों बार-बार देखे जाने पर बोलते हुए हरिद्वार के अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि गर्मियां आते ही सांप अपने बिलों से बाहर निकलते हैं, इन दिनों में सांपों का देखा जाना आम बात है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने के बारे में कहा गया है.

यह भी पढे़ं - बिना डरे किंग कोबरा को काबू करता दिखा शख्स, पास जाकर किया कुछ ऐसा, यूजर्स बोले- 15 सेकंड के लिए रुक गई सांसें...

Featured Video Of The Day
Delhi के Azadpur में फल विक्रेता पर नकाबपोश बदमाशों ने चाकू से किया हमला| BREAKING NEWS