ट्रंप पर भड़के बाबा रामदेव; टैरिफ पर कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी

आत्मनिर्भर भारत पर बाबा रामदेव बोले, "स्वदेशी का दर्शन ये कोई प्रधानमंत्री का या स्वामी रामदेव का नहीं है, यह तो हमारे देश की प्रकृति और संस्कृति है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

योग गुरु बाबा रामदेव ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि टैरिफ के नाम पर यह एक तरह का टेररिज्म, राजनीतिक आतंकवाद और तानाशाही है. बाबा रामदेव ने दावा किया कि जैसे अमेरिका को चीन पर लगाया गया टैरिफ वापस लेना पड़ा, वैसे ही भारत पर भी टैरिफ वापस लेना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि भारत का सम्मान किसी भी देश से कम नहीं है और स्वदेशी के रास्ते पर चलकर आने वाले 10-15 सालों में भारत पूरी दुनिया से आगे होगा.

'बहुत जल्द टैरिफ वापस लेना पड़ेगा'

बाबा रामदेव का कहना है, "टैरिफ पर अभी अमेरिका की एक अदालत ने ही रोक लगा दी है और बहुत जल्द टैरिफ वापस लेना पड़ेगा. जैसे चीन का टैरिफ वापस लेना पड़ा था, उसी तरह भारत का टैरिफ वापस लेना पड़ेगा, क्योंकि भारत का सम्मान भी चीन से कम नहीं है.

'10- 15 सालों में भारत दुनिया से बहुत आगे होगा'

टैरिफ को लेकर भारत द्वारा उठाए गए कदम की सराहना करते हुए योगगुरु ने कहा, "अमेरिकी प्रोडक्ट्स का बहिष्कार और स्वदेशी के सिद्धांत पर राष्ट्र को विकसित करने का पूरा संकल्प और सारे देशवासियों के लिए राष्ट्रीय हित की जो भावना है, वह इस देश को बहुत आगे लेकर जाएगी. 10- 15 सालों में भारत दुनिया से बहुत आगे होगा.

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा, "अभी कुछ दिनों के अंदर कुछ और नए घटनाक्रम होंगे. मैं कोई भविष्यवक्ता तो नहीं हूं, लेकिन आपसे कह रहा हूं कि टैरिफ अंततोगत्वा वापस लेना पड़ेगा.

'राष्ट्र धर्म भी होगा और युग धर्म भी'

आत्मनिर्भर भारत पर बाबा रामदेव बोले, "स्वदेशी का दर्शन ये कोई प्रधानमंत्री का या स्वामी रामदेव का नहीं है, यह तो हमारे देश की प्रकृति और संस्कृति है. युगों युगों से इसी स्वदेशी के दर्शन से हमने स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता हासिल की है. आने वाले युग में भी राष्ट्र धर्म भी होगा और युग धर्म भी.

'असीमित जनसंख्या किसी भी देश के लिए घातक'

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के तीन बच्चों के बयान पर योग गुरु बाबा रामदेव का कहना है, "हम तो सन्यासी आदमी हैं. हमारे तो सभी बच्चे हैं, जनसंख्या का नियंत्रण सभी वर्ग जाति, समुदायों में एक विवेकपूर्ण तरीके से होना चाहिए , भूमि भी सीमित है ,संसाधन सीमित हैं. असीमित जनसंख्या किसी भी देश के लिए घातक होगी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pakistan Flood: पाकिस्तान में बाढ़ का कहर, पंजाब से लेकर खैबर पख्तूनख्वा तक सैंकड़ों लोगों की मौत