तेंदुए के हमले में बाल-बाल बचा शख्स, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इमरान के पिता ने कहा कि बीते कुछ दिनों में इलाके में ये तेंदुआ की बार दिखा है. जिस समय मेरे बेटे पर हमला हुआ उस दौरान वह घर के लिए कुछ खरीददारी करने के लिए जा रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में सड़क पर चल रहे शख्स पर तेंदुए ने अचानक हमला कर गंभीर घायल कर दिया
  • घायल शख्स की पहचान इमरान के रूप में हुई है, जिसे हाथ में सबसे ज्यादा चोटें आई हैं
  • घटना के बाद वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां सड़क पर चल रहे एक शख्स पर तेंदुए ने हमला कर दिया. इस हमले में शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पहले घायल शख्स को पास के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया. तेंदुए ने जिस शख्स पर हमला किया है उसकी पहचान इमरान के रूप में हुई है. इमरान के हाथ में ज्यादा जख्म हुआ है. 

इमरान किसी काम से कहीं जा रहा था इसी दौरान तेंदुए ने जंगल से निकलकर एकाएक उसपर हमला कर दिया. इमरान के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह से उसे तेंदुए के चंगुल से छुड़ाया. 

इमरान के पिता ने कहा कि बीते कुछ दिनों में इलाके में ये तेंदुआ की बार दिखा है. जिस समय मेरे बेटे पर हमला हुआ उस दौरान वह घर के लिए कुछ खरीददारी करने के लिए जा रहा था. इमरान के हाथ में सबसे ज्यादा जख्म हैं. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. 
 

Featured Video Of The Day
Bareilly Bulldozer Action: Bareilly में गरजा Yogi का Bulldozer, नप गए Tauqeer Raza! ताबड़तोड़ एक्शन
Topics mentioned in this article