करवा चौथ के पहले पत्नी ने पति को भिजवाया जेल, पुलिस के सामने खोला गुनाहों का राज

आरोपी पति लंबे समय से पत्नी पर जुल्म ढा रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और हथियार तस्करी के नेटवर्क की जांच की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UP Crime News
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तर प्रदेश के बागपत में एक पत्नी ने पति के खिलाफ पुलिस को तीन तमंचे और कारतूस बरामद कराने की सूचना दी.
  • आरोपी नवीन ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया था.
  • पुलिस ने घर की तलाशी में कुलर में छिपाए तीन तमंचे और 22 जिंदा कारतूस बरामद किए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बागपत:

उत्तर प्रदेश के बागपत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने पति को करवा चौथ के पहले जेल भिजवा दिया. यहां एक पत्नी ने अपने ही पति के गुनाहों का का खुलासा किया है, पत्नी ने पुलिस को बुलाकर घर में छिपाकर रखे तीन तमंचे और 22 कारतूस बरामद कराए और अपने पति को भी पुलिस से गिरफ्तार करवाकर जेल भिजवा दिया. पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर उसका गला घोटकर हत्या करने का प्रयास किया था. इसके बाद पत्नी ने पुलिस को बुलाकर कार्रवाई करवाई.

तीन तमंचे और 22 जिंदा कारतूस बरामद
दरअसल, मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र के मेवला गांव का है. यहां आरोपी नवीन ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए गला दबाकर हत्या का प्रयास किया. पीड़िता ने किसी तरह जान बचाई और पुलिस को पूरे मामले की  सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर की तलाशी ली, तो घर में रखे कुलर में काली पन्नी के तीन तमंचे और 22 जिंदा कारतूस बरामद हुए. पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी नवीन ने ये हथियार दिल्ली के एक व्यक्ति से खरीदे थे.

आरोपी इलाके में लोगों को तमंचे दिखाकर डराने-धमकाने का भी काम करता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और हथियार तस्करी के नेटवर्क की जांच की जा रही है. वहीं, एएसपी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि नवीन अपनी पत्नी से मारपीट करता था. इसकी सूचना पर पुलिस पहुंची और नवीन को हिरासत में लेकर बड़ी संख्या में तमंचे और कारतूस बरामद किए. 

जानकारी के मुताबिक, पत्नी लंबे समय से पति के जुल्मों को सह रही थी, लेकिन आखिरकार जब जुल्मों की इंतहा हो गई तो उसने अपना मुंह खोला. पूरे गांव में उस महिला की चर्चा है, जिसने अपने पति को जेल भिजवा दिया. 

विपिन सोलंकी के इनपुट के साथ
Featured Video Of The Day
Tejashwi Yadav Press Confrerence: चुनाव से पहले तेजस्वी ने जनता से किए बड़े वादे | Bihar Elections