हेडमास्टर, महिला टीचर और BSA साहब: सीतापुर बेल्टकांड के तीन किरदार और उनकी पूरी कहानी

हेडमास्टर के सस्पेंड होने के बाद स्कूल के बच्चों ने स्कूल को बंद कर दिया है. हालांकि इस मामले में कुछ ऐसे भी खुलासे हुए हैं जिससे साफ है कि बीएसए और हेडमास्टर के बीच पहले से विवाद चल रहा था. मोहम्मद समीर की रिपोर्ट.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हेडमास्टर ने बीएसए को पीटा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सीतापुर के प्राथमिक विद्यालय नदवा के हेडमास्टर ने बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश को ऑफिस में बेल्ट से पीटा था
  • हेडमास्टर बृजेंद्र वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उन्हें सस्पेंड किया
  • घटना के बाद बच्चों और ग्रामीणों ने स्कूल बंद कर विरोध प्रदर्शन किया और हेडमास्टर की रिहाई की मांग की
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
Uttar Pradesh:

सीतापुर की बेल्टकांड कथा में हर दिन नया मोड़ आ रहा है. शुक्रवार को इस कथा के तीसरे मुख्य किरदार बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश सिंह की भी कुर्सी चली गई. उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. अखिलेश सिंह वही हैं जिन्हें गर्मागर्मी के बाद हेडमास्टर बृजेंद्र वर्मा ने उनके ऑफिस में जाकर बेल्ट से पीटा था. इसका वीडियो खूब वायरल हुआ था. इसके बाद हेडमास्टर को सस्पेंड कर जेल भेज दिया गया था. इस झगड़े की जड़ में जिस महिला शिक्षिका को बताया जा रहा था वह भी सस्पेंड हो चुकी हैं. पढ़िए सीतापुर की यह पूरी बेल्टकांड कथा..

कहानी का पहला अध्याय, बेल्टकांड का वीडियो

इस मामले में पहले किरदार का वीडियो वायरल होता है. इस वीडियो में हेडमास्टर और BSA में गरमा-गरमी साफ दिखती है. तभी हेडमास्टर साहब को गुस्सा आ जाता है. वो टेबल पर फाइल पटक देते हैं. इसके तुरंत बाद कमर में बंधे बेल्ट निकालकर BSA अखिलेश सिंह पर उन्होंने हमला कर दिया. इस घटना के बाद BSA ने हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया. इसके बाद मामला आगे बढ़ जाता है. स्कूल के बच्चों ने हेडमास्टर के पक्ष में प्रदर्शन करने लगते हैं. स्कूल को बंद कर दिया जाता है. इस मामले में हर रोज जो खुलासे हो रहे हैं वो तो और चौंकाने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक BSA और हेडमास्टर के बीच पहले से विवाद चल रहा था. इसमें एक तीसरा नाम अवंतिका नाम की टीचर का भी आता है. मामला जब हद से आगे बढ़ा तो सीधे फाइल लखनऊ दरबार में पहुंच गई. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए BSA को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर देते हैं. 


हेडमास्टर के खिलाफ हुई थी शिकायत 

सबसे पहले मामला सामने आता है कि सीतापुर के महमूदाबाद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नदवा के हेडमास्टर बृजेंद्र वर्मा के खिलाफ एक शिकायत हुई थी. हेडमास्टर पर एक शिक्षिका को प्रताड़ित करने का आरोप था. इसी शिकायत को लेकर हेडमास्टर सफाई देने BSA के दफ्तर पहुंचे थे. बताया गया कि BSA को हेडमास्टर की सफाई पसंद नहीं आई. इसके बाद दोनों तरफ गरमा-गरमी शुरू हो गई. बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि हेडमास्टर साहब ने अपनी बेल्ट निकालकर BSA की पिटाई कर दी. ये घटना 23 सितंबर को होती है. 

हेडमास्टर को भेजा गया जेल

BSA की शिकायत पर पुलिस ने हेडमास्टर को हिरासत में ले लिया और मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. वहीं बीएसए ने हेडमास्टर को सस्पेंड भी कर दिया है. जिसके बाद गांव में बच्चे और गांव वाले विरोध प्रदर्शन पर उतर आए. स्कूल में ताला डाल दिया बच्चों ने स्कूल में पढ़ने से मना कर दिया और हेडमास्टर को जेल से रिहा करने की मांग करने लगे. वहीं इसकी जानकारी जब बीजेपी विधायक आशा मौर्य को लगी तो मौके पर पहुंची वहां पर बच्चे और गांव वालों ने जमकर बीजेपी विधायक का विरोध किया और मांग की कि हेडमास्टर को जेल से रिहा किया जाए.

विवाद में शिक्षिका अवंतिका की एंट्री 

हेडमास्टर और BSA का मामला शांत भी नहीं हुआ था. तभी BSA और शिक्षिका अवंतिका का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा वायरल फोटो चर्चा का विषय बन गई. वहीं शिक्षिका अवंतिका का इंस्टाग्राम भी है जिसमें शिक्षिका के डांस के कई वीडियो है जो वायरल हो रहा है.

फिर हुआ हाजिरी कांड का खुलासा 

इस प्रकरण में BSA और हेडमास्टर का एक ऑडियो सामने आया है. इसमें बीएसए, बिना स्कूल गए ही महिला टीचर की हाजिरी लगाने की बात कह रहे हैं. वह हेडमास्टर से कहते हैं कि अगर गांव वाले पूछें तो बताना कि टीचर मेडिकल लीव पर हैं. हेडमास्टर इसके जवाब में कहते हैं, कम-से-कम टीचर एक दिन तो आ जाएं. उनकी गाड़ी रोज प्रधान के घर के सामने से गुजरती है, लोग पूछेंगे तो मैं क्या बताऊंगा?

Advertisement

वहीं BSA और शिक्षिका प्रकरण में हेडमास्टर बृजेंद्र वर्मा की पत्नी सीमा वर्मा ने एक वीडियो में अपना बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि BSA द्वारा  शिक्षिका अवंतिका गुप्ता की हाजिरी लगाने को लेकर दबाव बनाने और प्रताड़ित किया जा रहा था.

हेडमास्टर और बीएसए के विवाद के बीच में आए सांसद राकेश राठौर ने भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं कांग्रेस सांसद राकेश राठौर का आरोप है कि घटना से पहले और बाद में हेडमास्टर को बुरी तरह पीटा गया, जिसका सीसीटीवी फुटेज अब तक सामने नहीं आया. मैं मुख्यमंत्री से मामले में जांच की मांग करूंगा. वहीं, हेडमास्टर की पत्नी ने भी मामले में सीएम से गुहार लगाई है.

Advertisement

वहीं टीचर और बेसिक शिक्षा अधिकारी के बीच में हुए विवाद को लेकर मामला मुख्यमंत्री तक पहुंच गया मुख्यमंत्री ने मामले में संज्ञान लिया और बेसिक शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः आई लव मोहम्मद विवाद: बरेली में जमकर बवाल, जुमे की नमाज के बाद नारेबाजी और लाठीचार्ज, जानें क्या कुछ हुआ

Advertisement
Featured Video Of The Day
MiG-21 Retires: 'Kargil से लेकर Operation Sindoor तक..' विदाई पर बोले Defence Minister Rajnath Singh