Varanasi: गंगा में पानी बढ़ने से घाटों का आपस में संपर्क टूटा, बदलनी पड़ी गंगा आरती की जगह

Uttar Pradesh: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गंगा का पानी तेजी से बढ़ा है. गंगा का पानी बढ़ने की वजह से घाटों का संपर्क आपस में टूट गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वाराणसी में गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी
वाराणसी:

Uttar Pradesh: पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश (Heavy Rains) का असर अब उत्तर प्रदेश की काशी नगरी (Varanasi) में भी दिखने लगा है. वाराणसी में गंगा (Ganga) के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. जिससे घाटों का आपस में संपर्क टूट गया है. घाटों पर स्थित मंदिर और देवालय पानी में आधे डूब चुके हैं. हालांकि दशाश्वमेध घाट पर श्रद्धालु स्नान के लिए जरूर आ रहे हैं. गंगा का जलस्तर अब भी खतरे के निशान से नीचे है, लेकिन आलम यह है कि पानी इतना ऊपर चढ़ गया है कि घाटों का आपसी संपर्क टूट गया है. 

जानकारी के मुताबिक, बीते तीन-चार दिनों में बनारस में गंगा का पानी तेजी से बढ़ा है. गंगा का पानी बढ़ने की वजह से घाटों का संपर्क आपस में टूट गया है. दशाश्वमेध घाट पर जो गंगा आरती होती थी, उसका स्थान बदलकर ऊपर छत पर कर दिया गया है. गंगा में नावों का संचालन भी बंद कर दिया गया है. 

READ ALSO: 'न मास्क पहना, न सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल' : सावन में काशी विश्वनाथ में भक्तों की भीड़

तीन-चार दिन पहले तक गंगा हर रोज तकरीबन 4 से 5 फुट बढ़ रही थी. कल जरूर उसकी बढ़ने की रफ्तार में थोड़ी कमी हुई है. कल 24 घंटे में 1 फुट पानी गंगा का बढ़ा है. गंगा अभी खतरे के निशान से काफी नीचे है इसलिए तराई इलाकों में पानी नहीं पहुंचा है, लेकिन घाटों का जनजीवन जरूर अस्त-व्यस्त हुआ है. 

Featured Video Of The Day
Mumbai Boat Accident: इलाज कराने मुंबई आया था परिवार एक झटके में खत्म हुईं 3 जिंदगी
Topics mentioned in this article