बांदा जेल पहुंचा बाहुबली मुख्तार अंसारी, 'बैरक नंबर 15' होगा नया ठिकाना, देखिए VIDEO

उत्तर प्रदेश के मऊ से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को बुधवार तड़के पंजाब से बांदा जेल लाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

मुख्तार अंसारी को बांदा जेल लाया गया. (फाइल फोटो)

बांदा:

मऊ से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को बुधवार तड़के पंजाब से बांदा जेल लाया गया. करीब 16 घंटों में 900 किलोमीटर की यह दूरी तय की गई. यूपी पुलिस (Uttar Pradesh Police) का काफिला मंगलवार की शाम को उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर गया था. प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) प्रेम प्रकाश ने बताया कि मुख्तार अंसारी का काफिला मंगलवार की शाम करीब छह बजे बागपत में पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से उत्तर प्रदेश में दाखिल हुआ. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंसारी को जिला जेल के बैरक नंबर 15 में रखा जाएगा.

मुख्तार अंसारी के बांदा जेल पहुंचने से पहले जेल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बांदा जेल प्रशासन की मांग पर जेल परिसर में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. अधिकारी ने बताया कि माफिया सरगना मुख्तार अंसारी को लाने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की गई थीं. पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए शहर के होटलों और मकानों के किरायेदारों की भी छानबीन की जा रही है.

Advertisement

बांदा के प्रभारी जेलर प्रमोद तिवारी ने बताया 'जेल परिसर में सुरक्षा के इंतजाम पूरे हैं. जेल के बाहर और भीतर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए हैं. जेल की बैरक संख्या-15 में रोशनी, पेयजल व्यवस्था और साफ सफाई पहले की दुरुस्त की जा चुकी है.'

Advertisement

उन्होंने बताया कि बैरक संख्या-15 में अन्य कैदियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है और बैरक के अंदर भी तीन सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहेगी. तिवारी ने बताया कि अब तक खुला रहने वाला जेल परिसर का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया है और तलाशी के बाद सिर्फ ड्यूटी पर आने वाले जेलकर्मियों को ही प्रवेश की अनुमति है.

Advertisement

मुख्तार अंसारी को पंजाब जेल से यूपी लाने की तैयारी, बांदा जेल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गौरतलब है कि सोमवार सुबह अत्याधुनिक हथियारों से लैस बांदा पुलिस का एक दल पंजाब की रोपड़ जिला जेल में बंद मुख्तार अंसारी को लेने रवाना हुआ था. इस दल में एक कंपनी पीएसी के अलावा करीब 80 पुलिस के जवान और अधिकारी शामिल थे. इस दल का नेतृत्व प्रयागराज के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) प्रेमप्रकाश और चित्रकूटधाम रेंज बांदा के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के. सत्यनारायण ने किया.

Advertisement

मुख्तार अंसारी जबरन वसूली मामले में जनवरी 2019 से पंजाब की जेल में बंद था. अंसारी के बड़े भाई और गाजीपुर से बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश की जेल में रखे जाने के दौरान कोई साजिश रचे जाने की आशंका जताई है.

मुख्तार अंसारी मामले में बोले केशव प्रसाद मौर्य - भाजपा अपराधियों को संरक्षण नहीं देती

इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने सोमवार को आरोप लगाया था कि पंजाब सरकार ने हर संभव प्रयास किया कि मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश पुलिस के हवाले न किया जाए, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयास के बाद उच्चतम न्यायालय ने अंसारी को उत्तर प्रदेश भेजने का आदेश दिया.

उल्लेखनीय है कि मुख्तार अंसारी को लाने के लिए योगी सरकार और पंजाब सरकार के बीच उच्चतम न्यायालय तक मामला चला. 26 मार्च को शीर्ष अदालत ने फैसला सुनाते हुए मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश भेजने का आदेश दिया था. न्यायालय ने पंजाब की जेल में बंद मुख्तार अंसारी को दो सप्ताह में उत्तर प्रदेश भेजने का निर्देश दिया था. (इनपुट ANI से भी)

VIDEO: UP के बाहुबली मुख्तार अंसारी को क्यों है डर? इशारों-इशारों में बता रहे हैं संकेत उपाध्याय