उत्तर प्रदेश : सपा के पूर्व MLA आरिफ अनवर हाशमी की संपत्ति वापस करने का जिलाधिकारी को निर्देश

याचिकाकर्ता के वकील मनोज कुमार मिश्रा ने दलील दी कि राजनीतिक द्वेष की वजह से हाशमी पर 2010 में गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज किया गया और बाद में उनके खिलाफ 22 प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उत्तर प्रदेश : सपा के पूर्व MLA आरिफ अनवर हाशमी की संपत्ति वापस करने का जिलाधिकारी को निर्देश
लखनऊ:

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने बलरामपुर के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) को समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी और उनके परिवार की चल-अचल संपत्तियां वापस करने का बृहस्पतिवार को निर्देश दिया.न्यायमूर्ति डी के उपाध्याय और न्यायमूर्ति एन के जौहरी की पीठ ने हाशमी और उनके परिवार द्वारा दायर रिट याचिका पर यह आदेश पारित किया. पीठ ने जिला मजिस्ट्रेट को ऐसा करने में विफल रहने पर कारण बताने को कहा.

याचिकाकर्ता के वकील मनोज कुमार मिश्रा ने दलील दी कि राजनीतिक द्वेष की वजह से हाशमी पर 2010 में गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज किया गया और बाद में उनके खिलाफ 22 प्राथमिकी दर्ज की गई. उन्होंने कहा, यही नहीं, बाद में जिला मजिस्ट्रेट ने हाशमी और उनके परिवार की चल-अचल संपत्ति कुर्क करने के लिए 4 दिसंबर, 2020 को एक आदेश पारित किया. उन्होंने कहा कि हालांकि गैंगस्टर एक्ट अदालत ने 31 मार्च, 2021 को जिला मजिस्ट्रेट का आदेश रद्द कर दिया. इसके बाद भी जिला मजिस्ट्रेट ने इन संपत्तियों को वापस (रिलीज) नहीं किया है.

ये भी पढें- 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: शिक्षा, GST और बिहार चुनाव को लेकर धर्मेंद्र प्रधान ने क्या कहा? | GST Reforms
Topics mentioned in this article