उत्तर प्रदेश सरकार की बड़ी कार्रवाई, बेल्ट से पिटाई के वायरल वीडियो वाले BSA किए गए सस्पेंड

उत्तर प्रदेश सरकार ने सीतापुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया है. उनकी पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, इसमें उन्हें एक प्रधानाध्यापक उनकी बेल्ट से पिटाई कर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सीतापुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह को बेल्ट कांड मामले में निलंबित कर दिया गया है
  • प्रधानाचार्य बृजेंद्र वर्मा ने बीएसए को बेल्ट से मारा, जिसके बाद उन्हें जेल भेजा गया है
  • शिक्षक अवंतिका गुप्ता को पहले ही निलंबित किया जा चुका है और उनके साथ बीएसए की फोटो वायरल हुई थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

सीतापुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) और एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के बीच विवाद में शासन ने बड़ी कार्रवाई की है. बेल्ट कांड के नाम से मशहूर हुए इस मामले में शासन ने बीएसए को निलंबित कर दिया है.  इस मामले में जेल भेजे गए हेडमास्टर के समर्थन में स्कूल के बच्चे और अभिभावक आ गए हैं. ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ दिया है. लोग हेडमास्टर को जेल से रिहा करने की मांग कर रहे हैं. 

इस मामले के कितने किरदार हैं

इस मामले की जांच में बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह दोषी पाए गए हैं. इस मामले में अवंतिका गुप्ता नाम की एक शिक्षक को पहले ही निलंबित किया जा चुका है. इस महिला शिक्षक के साथ बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह की फोटो वायरल हो रही थी. वहीं बीएसए को उनके ऑफिस में पीटने वाले प्रधानाध्यापक विजेंद्र कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. 

इस मामले के जानकार लोगों का कहना है कि बीएसए आरोपी प्रधानाध्यापक विजेंद्र कुमार वर्मा पर शिक्षिका अवंतिका गुप्ता की फर्जी हाजिरी लगाने का दबाव बना रहे थे. इसी को लेकर विवाद था. प्रधानाध्यापक और बीएसए के मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ था. 

कब और कैसे हुआ था विवाद

यह घटना 23 सितंबर की है, जब हेडमास्टर बृजेंद्र वर्मा अपने खिलाफ हुई शिकायत पर सफाई देने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे थे. हेडमास्टर की सफाई बीएसए को पसंद नहीं आई. इसके बाद दोनों में बहस होने लगी. देखते-देखते बहस इतनी बढ़ गई कि हेडमास्टर अचानक से आगे आए और मेज पर फाइल पटकी. उन्होंने कमर से बेल्ट निकालकर बीएसए को पीटना शुरू कर दिया. हेडमास्टर ने छह सेकेंड में बीएसए को पांच बार बेल्ट से मारा. बृजेंद्र कुमार वर्मा सीतापुर जिले के महमूदाबाद क्षेत्र के नदवा स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक हैं. 

मारपीट की घटना के बाद बीएसए की शिकायत पर पुलिस ने हेड मास्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया. उन्हें अदालत में पेश किया गया. वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. वहीं बीएसए ने हेड मास्टर को सस्पेंड कर दिया था. हेडमास्टर को सस्पेंड किए जाने का स्कूल के बच्चे और अभिभावक विरोध प्रदर्शन पर कर रहे हैं. ग्रामीणों ने स्कूल में ताला डाल दिया है और बच्चों ने स्कूल में पढ़ने से मना कर दिया है. बच्चे हेडमास्टर को जेल से रिहा करने की मांग कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में पटाखों पर पूरा बैन लगाना संभव नहीं... पढ़ें आखिर सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कहा ऐसा

Advertisement
Featured Video Of The Day
I Love Muhammad Poster पर घमासान जारी, आज नमाज के बाद कई जगह हो सकते हैं प्रदर्शन | Breaking News
Topics mentioned in this article