आखिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिर क्यों दोहराया बंटेंगे तो कटेंगे की बात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा ने कि "जनकल्याणकारी योजनाओं को, विकास की योजनाओं को जमीनी धरातल पर उतारने का कार्य हो रहा है. एक तरफ विकास के कार्य हैं और दूसरी तरफ सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था है."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डबल इंजन की सरकार आपके हर सुख दुख में प्रतिबद्धता से खड़ी है: योगी
मिर्ज़ापुर:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्ज़ापुर में जनता को संबोधित करते हुए फिर से बंटेंगे तो, कटेंगे की बात कही है. मिर्ज़ापुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं सिर्फ यही पूछना चाहूंगा, भगवान राम के मंदिर के लिए हमको क्यो 500 वर्षों का इंतज़ार करना पड़ा. ऐसी स्थिति पैदा हुई, क्यो प्रभु रामलला के भव्य मंदिर को तोड़ कर आक्रांताओं ने गुलामी का ढांचा खड़ा कर दिया था?...इसका कारण एक ही है,और निवारण भी एक ही है, बंटे थे, इसलिए कटे थे, इसीलिए फिर कहूंगा बंटना मत, एकजुट रहिए, डबल इंजन की सरकार आपके हर सुख दुख में प्रतिबद्धता से खड़ी है."

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोपालपुर मेंं 764.97 करोड़ रुपये की 127 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, साथ ही 1500 से ज्यादा युवाओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट भी वितरित किए.

मोदी के नेतृत्व में नए भारत का दर्शन

सीएम योगी ने आगे कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम नए भारत का दर्शन कर रहे हैं. जनकल्याणकारी योजनाओं को, विकास की योजनाओं को जमीनी धरातल पर उतारने का कार्य हो रहा है. एक तरफ विकास के कार्य हैं और दूसरी तरफ सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था है."

सीएम ने कहा कि मीरजापुर की पहचान मां विंध्यवासिनी का पावन धाम आज भव्य और दिव्य रूप ले चुका है. मीरजापुर में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ हो चुका है. मां विंध्यवासिनी के धाम में विश्वविद्यालय निर्माण के कार्यक्रम को हम लोगों ने आगे बढ़ाया है. शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, पेयजल हो, कनेक्टिविटी हो या तकनीकी शिक्षा. आपके जीवन में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए ये परियोजनाएं आपको उपलब्ध करवाई जा रही हैं.

ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने जा रहे इंटरनेशनल ट्रेड शो में मीरजापुर व भदोही की कारपेट को भी हम लोगों ने स्थान दिया है. जाति का खेल खेलने वालों को विकास अच्छा नहीं लगता.

ये भी पढ़ें-  किसी ने वॉट्सऐप पर भेज दिया चाइल्ड पॉर्न तो क्या फंस जाएंगे आप? जानें सुप्रीम कोर्ट के फैसले का निचोड़

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 पर 5 बड़े नेताओं की भविष्यवाणी | Amit Shah | Nitish | Tejashwi Yadav | Yogi