उत्तर प्रदेश: 5 साल के बच्चे को स्कूल में किया बंद, प्रधानाध्यापिका सस्पेंड 

बलिया के बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह ने कहा, “प्राथमिक विद्यालय सुखपुरा की प्रधानाध्यापिका उर्मिला देवी को कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.”

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक
बलिया :

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एक सरकारी स्कूल के पांच वर्षीय छात्र के कक्षा में बंद होने के कुछ दिनों बाद स्कूल के प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया गया और पांच अन्य फेकल्टी मेंबर्स के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी है. गुरुवार को छात्र आदित्य को कक्षा में बंद कर दिया गया था. बाद में परिवार के सदस्यों ने उसे बचाया, जिन्हें कक्षा का दरवाजा तोड़ना पड़ा. 

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों ने शुक्रवार को घटना की जांच के आदेश दिए. 

बलिया के बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह ने कहा, “प्राथमिक विद्यालय सुखपुरा की प्रधानाध्यापिका उर्मिला देवी को कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.”

उन्होंने कहा, ‘स्कूल के पांच अन्य शिक्षकों अफरोज आरा, प्रियंका यादव, शांति गोंड, मीरा देवी और सुरेंद्र नाथ के वेतन वृद्धि पर रोक लगाने की सिफारिश की गई है.‘ 

शिक्षा विभाग के सूत्रों के मुताबिक आदित्य क्लासरूम के अंदर सो गया था. स्कूल स्टाफ ने उसे नोटिस नहीं किया और क्लास रूम को बंद कर दिया. 

ये भी पढ़ेंः

* CM योगी के भोज में पहुंचे अखिलेश के चाचा और सहयोगी, राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मूर्मु के पक्ष में करेंगे वोट
* मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव का लंबी बीमारी के बाद निधन
* उत्तर प्रदेश विधान परिषद : संख्याबल कम होने की वजह से सपा ने गंवाया नेता प्रतिपक्ष का पद

Advertisement

लोकसभा उपचुनाव में हार के बाद ओमप्रकाश राजभर और सपा में बढ़ा टकराव

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: India-Pakistan Tension पर International Media ने भारत को लेकर क्या कुछ कहा?