बहराइच और सीतापुर के बाद अब बाराबंकी में भेड़ियों का आतंक, बकरियां चरा रही बच्‍ची पर हमला, दहशत में लोग 

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भेड़ियों का आतंक (Wolves Terror) कम नहीं हो रहा है. अब बाराबंकी में बकरी चराने के लिए गई एक लड़की पर भेड़ियों ने हमला कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच और सीतापुर जिलों के बाद अब भेड़ियों का आतंक (Wolves Terror) बाराबंकी में भी देखने को मिला है. यहां पर एक बच्ची पर भेड़िये के हमले का मामला सामने आया है. यहां एक बच्ची बकरियां चरा रही थी, इसी बीच भेड़िये ने हमला कर दिया और उसे घायल कर दिया. भेड़िये के हमले से गांव में दहशत का माहौल है. वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और भेड़ियों की तलाश में जुट गई है. 

यह मामला बाराबंकी के जैदपुर थाना क्षेत्र और हरख रेंज के गौछौरा गांव से जुड़ा हुआ है. यहां एक बच्ची सुबह के समय बकरियों को चरा रही थी. तभी एक भेड़िये ने बकरियों पर हमला बोल दिया. बच्ची ने बकरियों को बचाने की कोशिश की तो भेड़िये ने बच्ची पर ही हमला बोल दिया. भेड़िये के हमले में बच्ची बुरी तरह घायल हो गई है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. 

ग्रामीणों को सतर्क रहने की दी सलाह 

हमले की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और भेड़ियों की तलाश की जा रही है. हालांकि वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह जानवर भेड़िया है या कोई और यह कहना अभी मुश्किल है. साथ ही उन्‍होंने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है. 

Advertisement

बच्‍ची ने की थी बकरियों को बचाने कोशिश

बच्‍ची के परिजनों ने बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह बकरियों को लेकर नहर किनारे चराने लेकर गई थी, तभी भेड़िये ने बकरियों को अपना निवाला बनाना चाहा. बच्ची ने बकरियों को बचाने की कोशिश की तो भेड़िये ने उस पर ही हमला बोल दिया. बच्ची की अंगुली और अन्य जगहों पर भेड़िये ने हमला कर दिया. बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. इमरजेंसी में तैनात डक्टरों ने बताया कि बच्ची का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* 40 गांवों में भेड़ियों की दहशत, सूंघने, सुनने और देखने में इनका नहीं होता कोई जवाब, रुपहले परदे पर भी दिख चुका है आदमखोर
* बहराइच में 2 और बच्चों को निवाला बना रहे थे आदमखोर भेड़िए, ऐसे बाल-बाल बचे
* बहराइच में आदमखोर भेड़ियों ने 48 दिन में 9 लोगों को बनाया निवाला, 45 लोग हुए जख्मी, पढ़ें पूरी टाइमलाइन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Eid 2025 की Namaz के बाद Sambhal के Muslims ने क्यों कहा प्रशासन को 'थैंक्यू' | UP News | Sambhal
Topics mentioned in this article