योगी, अखिलेश और मायावती.. 2026 में कौन चलेगा कैसा दांव, समझिए यूपी का सियासी ज्योतिष

यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कई राजनीतिक दांव पेच मिलने वाले हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ अपने तीसरे कार्यकाल के लिए क्या रणनीति बनाएंगे इसपर सबकी नजरें रहेंगी. वहीं अखिलेश यादव पीडीए के जरिए सत्तारूढ़ दल के लिए मुसीबत खड़ी करने की तैयारी में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 8 mins
सीएम योगी आदित्यानथ, मायावती और अखिलेश यादव
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • यूपी की सियासत में साल 2026 काफी अहम रहने वाला है, सभी दल सियासी बिसात बिछाने में जुटे
  • सीएम योगी ने नौकरियों का पिटारा खोला, मंत्रिमंडल में जल्द होगा विस्तार
  • अखिलेश यादव और मायवती भी सियासी दांव पेच में जुटे, काफी रोचक रहेगा ये साल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

यूपी की राजनीति के लिहाज से ये नया साल बेहद महत्वूर्ण साल है. ये कहा जा सकता है कि ये नया साल यूपी का चुनावी साल है. प्रदेश का विधानसभा चुनाव भले ही 2027 की शुरुआत में हो लेकिन 2026 में चुनावी सरगर्मी बहुत रहेगी. बीजेपी से लेकर सपा, बसपा, कांग्रेस और क्षेत्रीय दलों के पास अपने दांव चलने के लिहाज से ये पूरा साल बेहद अहम दिखाई देता है.

योगी मंत्रिमंडल का विस्तार 

बात करते हैं सत्तारूढ़ बीजेपी की. बीजेपी में इस नए साल में संगठन और सरकार दोनों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. माना जा रहा है कि मकर संक्रांति के बार कभी भी मंत्रिमंडल में फेरबदल/विस्तार हो सकता है. वहीं संगठन के लिहाज से भी नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी अपनी नई टीम की जल्द घोषणा करेंगे. उनकी यही टीम अगले साल के विधानसभा चुनाव की बागडोर संभालेगी.

पढ़ें, पीएम मोदी, योगी, शाह, ममता, राहुल गांधी- ये है नेताओं का न्यू ईयर प्लान

सीएम योगी आदित्यनाथ पर सबकी नजरें

किसकी लगेगी लॉटरी?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनवरी के तीसरे या चौथे हफ्ते में अपने मंत्रिमंडल का विस्तार/फेरबदल कर सकते हैं. माना जा रहा है कि इस कवायद में जाति, क्षेत्र और परफॉर्मेंस आधार होगा. गोरखपुर से सीएम और प्रदेश अध्यक्ष के होने की वजह से पश्चिम और अवध को मंत्रिमंडल में ज़्यादा तवज्जो मिल सकता है. बुंदेलखंड भी सीएम योगी की प्राथमिकता वाला क्षेत्र है, ऐसे में वहां के विधायकों की भी लाटरी लग सकती है.

यह भी पढ़ें, तुष्टिकरण ने अयोध्या को उपद्रव का अड्डा बना दिया... सीएम योगी ने आखिर क्यों कहा ऐसा?

ब्राह्मण चेहरों को मिलेगी तवज्जो 

यूपी की राजनीति की धुरी जाति है. ऐसे में सपा के पीडीए कार्ड को ध्वस्त करने के लिए जातियों का फैक्टर ज़्यादा काम करेगा. इसमें पिछड़ों के अलावा ब्राह्मणों को ज्यादा तरजीह मिल सकती है. हाल फिलहाल में हुए ब्राह्मण विधायकों की बैठक और अध्यक्ष की नोटिस की वजह से ब्राह्मणों में जो नाराज़गी देखने को मिली है, उसे कम/खत्म करने के लिए कद्दावर ब्राह्मण चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.

ओबीसी और दलितों पर खास फोकस 

पिछड़ों के बिना यूपी की राजनीति नहीं चल सकती. ऐसे में कुछ ओबीसी जातियों को मंत्रिमंडल में जगह देकर गैर यादव ओबीसी को साधने की रणनीति पर काम हो सकता है. माना जा रहा है कि पश्चिम क्षेत्र के जाट बिरादरी से आने वाले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को बड़ा पद दिया जा सकता है. इसके अलावा कुछ ऐसे विधायकों की किस्मत खुल सकती है, जो अत्यंत पिछड़े वर्ग से आते हैं. दलितों को साधने की रणनीति पर बीजेपी लंबे समय से काम कर रही है. ऐसे में दलितों पर भी फोकस किया जा सकता है. साथ ही कुछ मंत्रियों की छुट्टी तय मानी जा रही है. ये वो मंत्री हो सकते हैं जो मंत्री तो बन गए लेकिन सरकार और संगठन के लिहाज़ से अपने को प्रूफ नहीं कर सके. परफॉर्मेंस के आधार पर जिनकी छुट्टी की जाएगी, उनकी जगह उन्हीं के इलाके और उन्हीं की जाति को प्राथमिकता दी जा सकती है.

Advertisement

पढ़िए, ठाकुर विधायकों की बैठक पर चुप्पी और ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर चेतावनी, यूपी में विपक्ष के सवालों के मायने

योगी ने खोला नौकरियों का पिटारा 

विकास और नौकरी रोजगार यूपी में जाति के अलावा सबसे बड़ा मुद्दा है. सीएम योगी आदित्यनाथ भले हिंदुत्व की पिच पर हमले करें लेकिन वो एक्सप्रेसवे, हाईवे, एयरपोर्ट के विकास से लेकर आवास योजना, मुफ्त राशन योजना, शौचालय योजना, आयुष्मान योजना समेत अन्य योजनाओं का ज़िक्र करते रहे हैं. 60 हजार से ज़्यादा पुलिस भर्ती करने के बाद एक बार फिर यूपी में नई भर्ती निकालकर सीएम योगी ने युवाओं को ये आश्वासन देने की भी कोशिश की है कि यूपी में बड़े स्तर पर भर्तियां खोलकर युवाओं का बेहतर भविष्य बनाने की दिशा में काम होगा. 

Advertisement

पंकज चौधरी के सामने मुश्किल बड़ी 

बात करें बीजेपी संगठन की तो नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के लिए ये चुनौतीपूर्ण है. ले देकर पंकज चौधरी के पास एक साल का समय है जब विधानसभा चुनाव शुरू हो जाएंगे. ऐसे में जल्द से जल्द संगठन में कार्यकर्ताओं पर मजबूत पैठ रखने वाले नेताओं को पद देकर एक्टिव करना जरूरी है. चार दशक का राजनैतिक अनुभव होने के बावजूद नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए ये कठिन काम है. पंकज चौधरी चूंकि हमेशा से दिल्ली की राजनीति करते रहे, ऐसे में यूपी के नेताओं का सही चयन करना बड़ा टास्क हैय जाति, क्षेत्र और जमीनी पकड़ ही पदों का आधार होगा, ऐसे में ये काम उन्हें जल्द से जल्द करना होगा. पुरानी टीम के लोगों को पूरी तरह हटाना भी मुश्किल है क्योंकि हटाए जाने की नाराज़गी भी भारी पड़ सकती है. इस बीच पुरानी टीम को नाराज किए बिना नई टीम को साथ लेकर चलना होगा.

यह भी पढ़ें, जब मंच से पीएम मोदी ने की सीएम योगी के कामकाज की तारीफ, जानें क्या कहा

Advertisement

पंकज चौधरी क्या चलेंगे दांव?

सपा पीडीए दांव और अखिलेश का भरोसा 

बात करें समाजवादी पार्टी की तो अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कॉन्फिडेंट हैं. हालांकि, उन्हें ये बात ठीक से पता है कि यूपी का विधानसभा चुनाव आसान नहीं है. हिंदुत्व और विकास के बीजेपी के एजेंडे के सामने वो पीडीए और विकास का कार्ड चल रहे हैं. अपनी 2012 से 2017 की सरकार के कामों और पिछड़े दलित अल्पसंख्यक के नारे को अखिलेश अपना हथियार बनाकर चल रहे हैं. सपा अध्यक्ष को इस साल उन सीटों को चुनना है, जो जिताऊ हो. इसके अलावा उन नेताओं को उभारना है तो मजबूत चुनाव लड़ सके. इन दोनों पक्षों के अलावा कांग्रेस को साथ लेकर चलना है या नहीं, ये फैसला भी अखिलेश यादव को लेना है. सपा का एक बड़ा धड़ा चाहता है कि कांग्रेस से गठबंधन ना हो. कांग्रेस भी सपा से 403 में कम से कम 100 से 125 सीट की मांग कर रही है. ऐसे में अगर कांग्रेस कम सीटों पर नहीं मानीं तो इंडिया अलायंस का ये जोड़ टूट भी सकता है. 

अखिलेश यादव का पीडीए दांव कितना भारी?

कांग्रेस के लिए क्या है मौका?

कांग्रेस पार्टी की बात करें तो कांग्रेस के कुछ नेता चाहते हैं कि गठबंधन हो लेकिन ज़्यादातर नेता इसके खिलाफ हैं. हर कोई चुनाव मैदान में उतरना चाहता है. ऐसे में गठबंधन होने पर ज्यादातर नेताओं को चुनाव लड़ने की जगह प्रचार तक सीमित रहना होगाय इसी वजह से कांग्रेस की प्रदेश इकाई गांधी परिवार से यूपी के सक्रिय होने की गुज़ारिश कर रही है. उन्हें लगता है कि गांधी परिवार से राहुल और प्रियंका गांधी के यूपी आने से उनकी अकेले की स्थिति ठीक हो सकती है.

Advertisement

मायावती के सामने बड़ी मुश्किल 

मायावती की बीएसपी इन सबके बीच शांति से चुनावी तैयारी में लगी हैं. अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाली बीएसपी लंबे समय से अपने खराब दौर से गुज़र रही है. अगले विधानसभा चुनाव में बीएसपी अगर बेहतर नहीं कर सकी तो पार्टी का बचा खुचा जनाधार भी जाता दिखेगा. यही वजह है कि पिछले क़रीब छह महीनों से मायावती ने पार्टी की कई बैठकें करके चुनावी तैयारी तेज़ कर दी है. मायावती के पास वर्तमान में सिर्फ एक विधायक है. ऐसे में अगर बीएसपी चुनाव में बेहतर नहीं कर सकी तो उसके कोर वोटर का भी भरोसा पार्टी से उठ सकता है.

मायावती का भी बैठकों का दौर

क्षेत्रीय दलों का कैसा रहेगा तेवर?

उत्तर प्रदेश में क्षेत्रीय दलों की भी बड़ी भूमिका है. ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा, डॉ संजय निषाद की निषाद पार्टी, अनुप्रिया पटेल की अपना दल, जयंत चौधरी की आरएलडी, पल्लवी पटेल की अपना दल (के) जैसे दल भी अपनी ताकत बढ़ाने में लगे हैं. जितनी ये ताकत दिखा पाएंगे, उतनी ज़्यादा सीटों पर ये अपने गठबंधन वाले बड़े दलों से मोलभाव कर पाएंगे. यही वजह है कि आने वाले वक्त में छोटी बड़ी सभाएं, रैलियां और बैठकें करके छोटे दल अपनी बड़ी ताकत दिखाने की कोशिश करते दिखाई दें. 

जयंत चौधरी पर भी सबकी नजर

यानी कुल मिलाकर लड़ाई किसी के लिए भी आसान नहीं है. बीजेपी को 2017 दोहराने की चुनौती है तो वहीं सपा बसपा को सत्ता वापस पाने की चाहत. कांग्रेस खोया जनाधार पाने की जुगत में है तो क्षेत्रीय दल अपना प्रभाव बढ़ाने में. ऐसे में ये नया साल नए नए कलेवर दिखाएगा और नए नए राजनैतिक दांव पेच भी. इसमें मौन होकर वो जनता सब देखेगी, जिसे अपनी नई सरकार चुनना है. देखिए इस साल क्या क्या देखने को मिलता है.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | 'वर्मा-शर्मा' वाले बयान पर जब डिबेट में छिड़ गई आर-पार की जंग! | Baba Bageshwar
Topics mentioned in this article