UP: लड़की की फोटो फेसबुक पर डालने की शिकायत पर हुई हिंसा में 10 घायल, सात गिरफ्तार

यूपी के रेवती थाना क्षेत्र के रेवती कस्बे के उत्तर टोला मुहल्ले की 12 वर्षीय एक लड़की की तस्वीर एक युवक ने गत 14 जुलाई को फेसबुक पर सार्वजनिक कर दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पुलिस ने मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
बलिया:

UP: उत्‍तर प्रदेश (UP) के बलिया जिले के रेवती कस्बे में फेसबुक पर एक किशोरी की तस्वीर सार्वजनिक करने के मामले में शिकायत करने पर आक्रोशित एक वर्ग विशेष के लोगों द्वारा किये गये हमले में चार महिलाएं समेत 10 लोग घायल हो गए.इस मामले में 17 व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद तथा पांच अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि यूपी के रेवती थाना क्षेत्र के रेवती कस्बे के उत्तर टोला मुहल्ले की 12 वर्षीय एक लड़की की तस्वीर एक समुदाय विशेष के युवक ने गत 14 जुलाई को फेसबुक पर सार्वजनिक कर दी थी. किशोरी के परिजन ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी.

UP: चंदौली में प्रखंड प्रमुख चुनाव में सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प, इटावा में फायरिंग

उन्होंने बताया कि शिकायत से नाराज हुए वर्ग विशेष के लोगों ने बृहस्पतिवार रात लाठी-डंडे व धारदार हथियार लेकर किशोरी के घर पर हमला कर दिया. आरोप है कि घर की महिलाओं से छेड़छाड़ भी की गई. इस हमले में चार महिलाएं समेत 10 लोग घायल हो गए. उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनमें से दो लोगों को स्थिति गम्भीर होने पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. 

सूत्रों ने बताया कि इस मामले में 17 लोगों के खिलाफ नामजद तथा पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि हालात के मद्देनजर कस्बे में बड़े पैमाने पर पुलिस तथा पीएसी बल तैनात कर दिया गया है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला
Topics mentioned in this article