वाराणसी: नवरात्रि में बंद रहेंगी मांस-मछली की दुकानें, आदेश ने मानने वालों की अब खैर नहीं

Navratri 2025: नवरात्रि में बहुत से लोग व्रत रखते हैं और मां दुर्गा की पूजा-आराधना करते हैं. ऐसे में मीट की दुकानें देखकर उनका मन खराब हो जाता है. वहीं लोगों का मानना ये भी है कि नवरात्रि के दौरान जीव हत्या नहीं की जानी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वाराणसी में नवरात्रि में मीट की दुकानें बंद रखने का आदेश (प्रतीकात्मक फोटो)
वाराणसी:

चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रहे हैं, जो कि 7 अप्रैल तक रहेंगे. पूरे 9 दिन तक भक्त मां दु्र्गा की आराधना में लीन रहते हैं.भक्तों की आस्था को देखते हुए वाराणसी नगर निगम ने बड़ा आदेश जारी किया है. इस दौरान भगवान शिव की नगरी वाराणसी में मीट की दुकानें नहीं (Varanasi Meat Shop Closed In Navratri) खुलेंगी. वाराणसी नगर कमिश्नर अक्षत वर्मा ने इसे लेकर एक आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि नवरात्रि के दौरान वाराणसी में सभी मीट-मांस और मछली की दुकानें बंद रहेगी.

नवरात्रि में मीट की दुकानें रहेंगी बंद

पुलिस अधिकारी ने कहा कि नगर निगम ने नवरात्र में मांस की दुकानों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. अगर कोई इस आदेश की अनदेखी करता है तो उस पर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि नवरात्रि से हिंदुओं की आस्था जुड़ी है, इसे देखते हुए ही ये फैसला लिया गया है. 

'9 दिन न खुलें मीट-मछली की दुकानें'

बता दें कि नवरात्रि में मांस की दुकानें बंद रहने की मांग दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में भी उठ रही है. झांसी में बीजेपी विधायक रवि शर्मा ने भी मांग की है कि 9 दिन तक मांस की दुकानें नहीं खोली जाएं. नवरात्रि में मीट की दुकानें बंद रहनी चाहिए और मांसाहार का भक्षण बंद होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसे लेकर प्रशासन से बात की जाएगी. 

Advertisement

दिल्ली में भी मीट की दुकानें बंद करने की मांग

वहीं गुरुवार को दिल्ली में भी ये मांग उठी. बीजेपी विधायक जरनैल सिंह और त्रिलोकपुरी से बीजेपी विधायक रविकांत उज्जैनवाल समेत कई अन्य नेताओं ने नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद रखे जाने की मांग की. इसे लेकर त्रिलोकपुरी विधायक ने डीसीपी और डीएम को एक चिट्ठी भी लिखी. चिट्ठी में उन्होंने अपील की कि पूरे नवरात्रि में दिल्ली में साफ-सफाई रहे और मीट की दुकानें न खुलें. उन्होंने लिखा, पूरा सनातन समाज मां दुर्गा का उपासक है. नवरात्रि सनातनियों के सबसे पवित्र दिन होते है, ऐसे में मीट की दुकानें न खुलें.'

Advertisement

30 मार्च से शुरू हो रहे नवरात्रि

बता दें कि नवरात्रि में बहुत से लोग व्रत रखते हैं और मां दुर्गा की पूजा-आराधना करते हैं. ऐसे में मीट की दुकानें देखकर उनका मन खराब हो जाता है. वहीं लोगों का मानना ये भी है कि नवरात्रि के दौरान जीव हत्या नहीं की जानी चाहिए. यही वजह है कि इन पवित्र दिनों में  मांस की दुकानें बंद रखने की मांग की जा रही है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
जिस Waqf Board को 12 साल पहले असीमित ताकत मिली थी, उसे कैसे कानूनी दायरे में लाया जा रहा है?