पीछे से मारी टक्‍कर, उड़ गए ऑटो के परखच्‍चे... आगरा में दर्दनाक हादसा, 3 की मौत

आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र के आगरा फिरोजाबाद हाईवे पर उस चीख-पुकार मच गई, जब एक तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी. ऑटो फिरोजाबाद की ओर से आगरा आ रहा है, तभी सतली कट के पास यह हादसा हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टक्‍कर इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने यात्रियों से भरे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी.
  • इस हादसे में ऑटो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और दो घायल हुए हैं.
  • घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, पुलिस दोषी की तलाश में जुट गई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
आगरा:

उत्‍तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार सुबह उस समय भीषण सड़क हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सवारियों से भरे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. इस ऑटो रिक्‍शा में बैठे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस सड़क हादसे में दो लोग घायल भी हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंच गया और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया. 

आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र के आगरा फिरोजाबाद हाईवे पर उस चीख-पुकार मच गई, जब एक तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी. ऑटो फिरोजाबाद की ओर से आगरा आ रहा है, तभी सतली कट के पास यह हादसा हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

फिरोजाबाद की ओर से आगरा आ रहे ऑटो को तेज रफ़्तार वाहन ने इतनी तेज टक्कर मारी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. टक्कर के बाद बीच हाईवे पर ऑटो पलट गया. पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों की मदद से ऑटो में टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Indigo Flight Crisis: तो इस वजह से रद्द हुईं इंडिगो की उड़ानें! | BREAKING NEWS | DGCA | FDTL