आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने यात्रियों से भरे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और दो घायल हुए हैं. घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, पुलिस दोषी की तलाश में जुट गई है.