यूपी में ऑटो रिक्शा में स्कूली लड़की से रेप, सिर्फ 3 घंटे में पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा

यूपी के बांदा में एसपी पलाश बंसल के चलाया गया ऑपरेशन लंगड़ा अपराधियों के ऊपर लगातार गाज बनकर गिर रहा है, ताजा मामले में ऑटो रिक्शा में जा रही नाबालिग छात्रा के साथ दुराचार करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने वारदात के महज 03 घंटे बाद ही पुलिस मुठभेड़ के बाद धर दबोचा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बदमाशों के पैर में गोली लगी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • यूपी के बांदा में 15 वर्षीय छात्रा के साथ ऑटो चालक और उसके साथी ने सुनसान जगह पर दुष्कर्म किया.
  • पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद तीन घंटे के भीतर आरोपियों मनोज यादव और अनिल वर्मा को गिरफ्तार किया.
  • गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने दोनों के पैर में गोली मारी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बांदा:

बात भरोसे की थी. शाम हो चुकी थी. अंधेरा भी गहरा हो चला था. सवेरे उसने स्कूल जाकर पढ़ाई की थी. फिर होमवर्क किया. अब 15 साल की लड़की ट्यूशन पढ़ कर लौट रही थी. घर जाने के लिए उसने ऑटो की सवारी कर ली थी. पर ऑटो ड्राइवर उसे घर के बदले सुनसान जगह की तरफ लेकर चला गया. अपने दोस्त संग उसने लड़की को ज़िंदगी भर का ज़ख़्म दे दिया. बात पुलिस तक पहुंची. फिर तो पुलिस ने बस तीन घंटों में ही उन दोनों को पकड़ लिया.  

सिर्फ 3 घंटे में पुलिस ने आराोपियों को पकड़ा

यूपी के बांदा में एसपी पलाश बंसल के चलाया गया ऑपरेशन लंगड़ा अपराधियों के ऊपर लगातार गाज बनकर गिर रहा है, ताजा मामले में ऑटो रिक्शा में जा रही नाबालिग छात्रा के साथ दुराचार करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने वारदात के महज 03 घंटे बाद ही पुलिस मुठभेड़ के बाद धर दबोचा है, दोनों आरोपियों के मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है और उन्हें गिरफ्तार कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया सीएनजी ऑटो और तमंचे कारतूस भी बरामद किए गए हैं. 

बदमाशों के पैर में गोली लगी 

आपको बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र में कल देर शाम एक 15 वर्षीय बालिका शहर से ट्यूशन पढ़कर ऑटो से अपने गांव वापस लौट रही थी. रास्ते में ऑटो चालक और उसके एक साथी ने इस बालिका के साथ बलात्कार किया और फरार हो गये. पीड़िता और उसके परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल थाना कोतवाली में दर्ज कराई और देर रात ही पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण करते हुए पीड़िता के बयान, सीसीटीवी, सर्विलांस और मिनट 2 मिनट ट्रैकिंग से इस आरोपी ऑटो चालक मनोज यादव और उसके साथी अनिल वर्मा की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी थी. आज सुबह 4 बजे बांदा शहर कोतवाली के करिया नाला के पास से पुलिस ने दोनों आरोपियों की घेराबंदी कर ली. खुद को फंसता देख आरोपी मनोज यादव और अनिल वर्मा ने पुलिस पर तमंचे से फायर किया, जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने अवैध तमंचे कारतूस और वारदात में प्रयोग सीएनजी ऑटो भी बरामद की है. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज का कहना है कि इस वारदात की जानकारी होते ही मुकदमा दर्ज कर तत्काल पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया और सीसीटीवी, सर्विलांस और मिनट 2 मिनट ट्रैकिंग से 3 घंटे के भीतर ही आरोपियों की घेराबंदी करते हुए मुठभेड़ के दौरान इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है इलाज के बाद इनको जेल भेजा जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- गर्भवती पत्नी जान की भीख मांगती रही, 'दरिंदा' पति चाकू से गोदता रहा...

Featured Video Of The Day
Rajasthan Flood: हर तरफ पानी ही पानी राजस्थान में बादलों का 'ब्रेक फ़ेल' | Monsoon | Weather
Topics mentioned in this article