पति से हुआ झगड़ा तो टावर पर चढ़ गई पत्नी, बचाने के लिए पुलिसवाला बना सुपरमैन देखिए

प्रयागराज के उस पुलिसकर्मी की हिम्मत की वाकई दाद देनी होगी, जिसने टावर पर चढ़कर घंटों की मशक्कत के बाद रस्सी के सहारे नाराज महिला को समझा बुझाकर किसी तरह नीचे उतारा. तब जाकर वहां मौजूद लोगों की जान में जान आई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रयागराज में महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा.
प्रयागराज:

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है जिसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि कुछ भी हो लेकिन बीवी से पंगा मत लेना. पति से झगड़ा (Husband Wife Fight) होने पर पत्नी ने बिजली के हाई टेंशन टावर पर चढ़कर ऐसा हाई वोल्टेज ड्रामा (Women High Voltage Drama)  किया कि हर कोई देखता रह गया. यह घटना सोमवार को यमुनानगर के लालापुर थाना क्षेत्र में दोपहर के समय हुई. बसहरा तरहार गांव की रहने वाली वंदना सिंह का उसके पति भोले सिंह से किसी बात पर झगड़ा हो गया था. इस झगड़े से वंदना इस कदर गुस्सा हो गई कि वह घर के पास खेत में बिजली के ऊंचे हाईटेंशन टावर पर चढ़ गई.

गुस्साई पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा

 गांववालों ने महिला को टावर पर देखा तो सबके हाथ-पांव फूल गए. पति भोला समेत गांव के दूसरे लोगों ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह टावर से नीचे उतरने के लिए तैयार ही नहीं थी. हाईटेंशन टॉवर पर नाराज़ पत्नी का हाईवोल्टेज ड्रामा घंटों तक चला.

महिला को देख फूले पुलिसवालों के हाथ-पांव

घटना की खबर मिलते ही पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने नाराज वंदना से नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन उसने किसी की एक न सुनी. किसी के भी समझाने का उस पर कोई असर नहीं हुआ. ये सब देखकर पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गए. वह समझ ही नहीं पा रहे थे कि करें तो क्या करें. गुस्साई महिला को टावर से नीचे गिराने के लिए पुलिस और ग्रामीणों ने टावर के चारों तरफ जाल बिछाया. इसके बाद पुलिसकर्मी को टावर के ऊपर चढ़ाया गया.

पुलिसवाला बना सुपरमैन, महिला को बिजली के टावर से उतारा

उस पुलिसकर्मी की हिम्मत की वाकई दाद देनी होगी, जिसने टावर पर चढ़कर घंटों की मशक्कत के बाद रस्सी के सहारे नाराज महिला को समझाकर किसी तरह नीचे उतारा. राहत भरी बात ये रही कि पुलिसकर्मी किसी तरह से महिला को सुरक्षित नीचे उतारने में कामयाब रहे. हालांकि ऊंचे टावर से महिला को नीचे उतारने में पुलिस प्रशासन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उनके पसीने छूट गए. घंटों चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद जब महिला टावर से नीचे उतरी तब जाकर वहां के लोगों की सांस में सांस आई. टावर से नीचे उतरने के बाद बी महिला शांत नहीं हुई. उसने अपने पति पर आरोपों की झड़ी लगा दी. 
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Prashant Kishor और Tej Pratap चुनावी रण से भागे? राघोपुर VS महुआ ड्रामा!