जिले के फतेहगंज पश्चिमी में एक नवविवाहिता पर कथित रूप से रिश्तेदारों ने रासायनिक पदार्थ डाल दिया जो मंगलवार सुबह गंभीर रूप से झुलसी अवस्था में सड़क पर पड़ी मिली. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने महिला को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि महिला का चेहरा, गला और छाती तथा दोनों हाथ बुरी तरह से झुलस गए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि महिला पर कोई रासायनिक पदार्थ डाला गया गया है. उन्होंने कहा कि होश आने पर अस्पताल में महिला ने अपना नाम और गांव का नाम पुलिस को लिखकर दिया.
उन्होंने कहा, ‘‘महिला नवविवाहिता है जिसकी पहचान हो चुकी है और जांच में यह भी पता चला है कि हाल ही में उसकी शादी हुई थी. मायके पक्ष और ससुराल पक्ष के लोगों से संपर्क किया गया है.''
अधिकारी ने कहा, ‘प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि उसके रिश्तेदारों ने उस पर किसी रसायन से हमला किया था.‘
पुलिस के अनुसार, जिला अस्पताल के डॉक्टर महिला को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में रेफर कर रहे हैं.
पुलिस के मुताबिक, सड़क पर आते-जाते राहगीरों ने जब महिला को देखा तो उन्होंने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी.
ये भी पढ़ें:
* माफिया गले में तख्ती लटकाकर जान की भीख मांगते दिखाई पड़ रहे : CM योगी आदित्यनाथ
* प्रेमिका के पिता को फंसाने के लिए चोरी किया मोबाइल, CM योगी को दे डाली धमकी; गिरफ्तार
* "दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी BJP के पास चुनाव लड़ाने के लिए उम्मीदवार तक नहीं": अखिलेश यादव