नेपाल ने छोड़ा पानी और बहराइच में फंस गई 194 जिंदगियां, प्रशासन ने रेस्‍क्‍यू कर सुरक्षित निकाला

उत्तर प्रदेश के बहराइच में नदी का जलस्‍तर बढ़ने से फंसे 194 लोगों को बचा लिया गया है. इसके लिए करीब 12 घंटे तक रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चलाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लखनऊ/बहराइच :

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बारिश और नदियों का जलस्‍तर बढ़ने से कई बार लोगों की जान पर बन आती है. ऐसा ही कुछ हुआ है बहराइच में, जहां पर शुक्रवार की शाम को अचानक नेपाल से छोड़े जाने के कारण घाघरा नदी का जलस्‍तर बढ़ गया. इसके चलते बहराइच में खेतों में काम कर रहे 194 लोग फंस गए. इन सभी लोगों को 12 घंटे तक चले रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के बाद बचा लिया गया है. इनमें पुरुषों के साथ महिलाएं और बच्‍चे भी शामिल हैं. प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है. 

जानकारी के मुताबिक, रेस्क्यू टीम ने बाढ़ में फंसे 63 लोगों को रात में ही सुरक्षित बचा लिया था, जबकि 131 लोगों को बचाने के लिए सुबह 9 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.

नदी के दूसरी ओर खेतों में काम करने गए थे ग्रामीण 

राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि राज्य इमरजेंसी सेंटर को शुक्रवार शाम 6:30 बजे बहराइच में बाढ़ के पानी में सैकड़ों लोगों के फंसे होने की सूचना मिली थी. इस पर मंडलायुक्त और जिलाधिकारी आनन फानन में मौके पर पहुंचे. ग्राम चहलवा परगना धर्मापुर तहसील मिहीपुरवा (मोतीपुर) बहराइच के करीब सौ से अधिक ग्रामीण घाघरा नदी के दूसरी ओर अपने खेतों में काम करने गए थे. शाम को नेपाल से अचानक पानी छोड़े जाने से घाघरा का जलस्तर बढ़ गया. इसकी वजह से ग्रामीण अपने खेतों में फंस गए. 

रात में ही शुरू किया गया रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन 

बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए रात में ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. उन्होंने बताया कि एसएसबी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर रात में ही 63 लोगों को बचा लिया, जबकि अन्य 131 लोगों को करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 9 बजे तक सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. डीएम ने बताया कि पानी के तेज बहाव और अंधेरे की वजह से देर रात कुछ देर के लिए ऑपरेशन रोका भी गया. इसके बाद फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. 

मेडिकल चेकअप के बाद सभी को भेजा घर

जिलाधिकारी ने बताया कि सभी का मेडिकल चेकअप कराने के बाद उनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई. इसके बाद सभी को वाहनों से उनके गांव में पहुंचाया गया. इस दौरान आपदा से फंसे पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित भी वितरित की गई. इसके साथ ही घाघरा नदी के आस-पास बसे गांव के लोगों से नदी के पास नहीं जाने की अपील की जा रही है. इसको लेकर गांवों में रेस्क्यू टीम द्वारा लगातार अलर्ट किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें :

* Rain Alert: मुंबई से नागपुर तक भारी बारिश की चेतावनी, हाई टाइड से रहें सावधान, जानें अगले 3 दिनों का हाल
* कांवड़ यात्रा : दुकानों में 'नेमप्लेट' लगाने के आदेश पर विपक्ष नाराज, NDA के यह सहयोगी भी असहमत
* देवरिया के सांसद, डीएम, एसपी और सीडीओ चारों ही IIT पास आउट, एक साथ मिल बदलेंगे जिले की सूरत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News: Weather Update | Delhi Rain | Rahul Gandhi | Tejashwi Yadav | Russia-Ukraine War | NDTV
Topics mentioned in this article