यूपी: चलती कार में नाबालिग से किया रेप, 3 आरोपी गिरफ्तार

एएसपी ने बताया कि शनिवार लगभग ढाई बजे थाना क्षेत्र अरनिया में बुलंदशहर-अलीगढ़ राजमार्ग के निकट पुलिस एवं बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. इनके एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आरोपियों के खिलाफ सात मई को खुर्जा थाना में संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
लखनऊ:

उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में नाबालिग से रेप करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने बुलंदशहर जिले के खुर्जा थाना इलाके में चलती गाड़ी में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. तीन आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दो आरोपी घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक यहां स्वाट, थाना अरनिया और थाना खुर्जा नगर पुलिस की साझा टीम ने मुठभेड़ के दौरान सामूहिक दुष्कर्म की घटना में वांछित दो बदमाशों को घायल अवस्था में उनके एक अन्य साथी सहित गिरफ्तार किया है.

बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, घटना में प्रयुक्त गाड़ी बरामद की गई है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान संदीप, गौरव और अमित के रूप में हुई है. इनमें संदीप और गौरव को पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगी है. संदीप और अमित जिला गौतमबुद्धनगर और अमित जिला गाजियाबाद का रहने वाला है. घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जाने पूरा मामला

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने छह मई की शाम थाना सूरजपुर, जनपद गौतमबुद्धनगर से दो युवतियों को गाड़ी में बैठा लिया था. एक युवती को जनपद मेरठ के थाना जानी क्षेत्र में गाड़ी से धक्का देकर नीचे गिरा दिया था तथा दूसरी युवती के साथ चलती गाड़ी में सामूहिक दुष्कर्म किया गया. पुलिस के मुताबिक जिस युवती को गाड़ी से नीचे धक्का दिया गया था, उसकी मौत हो गई है.

Advertisement

एएसपी ने बताया कि शनिवार लगभग ढाई बजे थाना क्षेत्र अरनिया में बुलंदशहर-अलीगढ़ राजमार्ग के निकट पुलिस एवं बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. इनके एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सात मई को खुर्जा थाना में संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली लड़की अपने एक रिश्तेदार के साथ गौतमबुद्धनगर जिले के सूरजपुर थाना इलाके में रहती है, उसने थाना खुर्जा नगर पर तीनों युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप लगाते हुए सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कराया था. युवती की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार छह मई की शाम को संदीप और अमित तथा एक अन्य लड़का गाड़ी में घूमने फिरने के लिए निकले थे. गाड़ी में नशे की हालत में आपस में विवाद/कहासुनी हो गई जिससे युवकों ने जनपद मेरठ के थाना जानी क्षेत्र में एक लड़की को धक्का देकर नीचे गिरा दिया.

Advertisement

पीड़िता इस तरह से पुलिस तक पहुंची

दूसरी लड़की के साथ गाड़ी में सामूहिक दुष्कर्म किया गया. आरोपी लड़की को लखनऊ छोड़ने जा रहे थे क्योंकि लड़की ने लखनऊ जाने की इच्छा जाहिर की थी. रास्ते में कुछ बहाना बनाकर पीड़िता गाड़ी से उतर गई और खुर्जा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई की.

Advertisement

रिपोर्ट- अली

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Adampur Airbase से PM Modi ने पाकिस्तान को दी चेतावनी | News Headquarter