नोएडा में AAP की तिरंगा यात्रा में शामिल हुए कई लोगों के मोबाइल फोन चोरी

आम आदमी पार्टी के नेता अशोक कमांडो ने थाना सेक्टर-39 में शिकायत दर्ज कराई कि वह कल पार्टी द्वारा गौतम बुद्ध नगर में आयोजित तिरंगा यात्रा के दौरान कई लोगों के मोबाइल फोन चोरी हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नोएडा:

UP: आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा बुधवार को उत्‍तरप्रदेश (Uttar Pradesh) गौतम बुद्ध नगर में आयोजित की गई तिरंगा यात्रा में शामिल हुए कई लोगों के मोबाइल फोन चोरी हो गए. मामले में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक युवक को पकड़ कर सेक्टर-39 की पुलिस के हवाले किया है. हालांकि, उसके पास से चोरी का कोई मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है. थाना सेक्टर-39 के प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि आम आदमी पार्टी के नेता अशोक कमांडो ने थाना सेक्टर-39 में शिकायत दर्ज कराई कि वह कल पार्टी द्वारा गौतम बुद्ध नगर में आयोजित की गई एक तिरंगा यात्रा में भाग लेने के लिए सेक्टर-37 गए थे.  यात्रा के दौरान मीनाक्षी, मनमोहन, मनजीत भाटी, शंकर, राधिका सहित कई लोगों के मोबाइल फोन चोरी हो गए.

उन्होंने बताया कि शक होने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फिरोज नामक एक व्यक्ति को पकड़ा तथा कथित तौर पर उसकी जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.हालांकि, उसके पास से चोरी का कोई मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है. उससे पूछताछ की जा रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?
Topics mentioned in this article