उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे की कंपनी ने ₹1800 करोड़ की सरकारी महार वतन जमीन केवल ₹300 करोड़ में खरीदी है. सौदे में ₹21 करोड़ की स्टांप ड्यूटी चोरी का आरोप लगा है जबकि केवल ₹500 की ड्यूटी भरी गई थी. पार्थ पवार की कंपनी पर दो जमीन घोटालों के आरोप लगे हैं और दोनों मामलों में अलग-अलग FIR दर्ज हुई हैं.