Read more!

ग्रेटर नोएडा वालों के लिए यूपी सरकार का तोहफा! एक्वा मेट्रो लाइन के विस्तार पर लगी मुहर

इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में पहले 2197 करोड़ रुपये का अनुमानित खर्च बताया जा रहा था लेकिन संसोधित रूट के मुताबिक इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में करीब 2991 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एक्वा मेट्रो लाइन एक्सटेंशन से ग्रेटर नोएडा वालों को मिलेगी जाम से राहत
नई दिल्ली:

नोएडा से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क और उससे आगे की यात्रा करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, यूपी सरकार ने नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट रूट पर चलने वाली मेट्रो लाइन एक्शटेंशन की संसोधित डीपीआर  यानी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है. अब इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा. केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू क दिया जाएगा. आपको बता दें कि एनएमआरसी की एक्वा लाइन मेट्रो रेल कॉरिडोर विस्तार परियोजना से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लाखों लोगों को यातायात में फायदा होगा. साथ ही साथ लोगों को अब ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात मिलने जा रहा है. 


रूट पर होंगे कुल 11 स्टेशन

यूपी सरकार ने जिस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दी है उसके अनुसार इस रूट पर कुल 11 स्टेशन बनाने की योजना है. यह रूट एक्वा लाइन का एक्सटेंशन रूट होगा. एक्वा लाइन पर सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक मेट्रो चल रही है. 

Advertisement


17.43 किलोमीटर का होगा ये रूट 

बीते दिनों यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा था कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा में यातायात को और सुगम  बनाने के लिए नोएडा सेक्टर 51 मेट्रो से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 5 तक एक्वा लाइन मेट्रो परियोजना के विस्तार के संबंध में मंत्रीमंडल की तरफ से प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. यह एक्शटेंशन कुल 17.43 किलोमीटर का होगा. 

ये होंगे मेट्रो स्टेशन

  1. सेक्टर 61
  2. सेक्टर 70
  3. सेक्टर 122
  4. सेक्टर 123
  5. सेक्टर 4 ग्रेटर नोएडा
  6. सेक्टर 12 ईकोटेक
  7. सेक्टर 2 ग्रेटर नोएडा
  8. सेक्टर 3 ग्रेटर नोएडा
  9. सेक्टर 10 ग्रेटर नोएडा
  10. सेक्टर 12 ग्रेटर नोएडा
  11. नॉलेज पार्क 5 ग्रेटर नोएडा

यूपी और केंद्र सरकार देगी 394 करोड़ 

इस प्रोजेक्ट के लिए यूपी सरकार और केंद्र सरकार 394 करोड़ रुपये देगी. वहीं, राज्य सरकार की ओर से 40 फीसदी पैसे नोएडा और 60 फीसदी धनराशि ग्रेटन नोएडा प्राधिकरण की ओर से स्वीकृत की जाएगी. 

प्रोजेक्ट के पूरा होने में करीब 2991 करोड़ का आएगा खर्च 

बताया जा रहा है कि इस पूरे प्रोजेक्ट के पूरा होने में कुल खर्च करीब 2991 करोड़ रुपये के आसपास का आएगा. आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट के लिए पहले कुल 2197 करोड़ रुपये खर्च होने की बात सामने आई थी. बताया जा रहा है कि जिस संसोधित प्रस्ताव को अब मंजूरी मिले है वह पहले के प्रस्ताव की तुलना में ढाई किलोमीटर ज्यादा लंबा है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Election Results: BJP की प्रचंड जीत पर क्या बोले Hardeep Puri, Ravi Kishan और Manoj Tiwari?
Topics mentioned in this article