ग्रेटर नोएडा में मॉर्निंग वॉक पर निकली लड़की हुई किडनैप, गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर डाली

घटना से नाराज लोगों ने NH-91 को जाम कर दिया. डीसीपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
आपराधिक वारदात से गुस्‍साए लोगों ने NH-91 को जाम कर दिया
नई दिल्‍ली:

उत्‍तर प्रदेश (UP) के ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र में स्थित गांव सादोपुर की झाल के पास से बीएससी में पढ़ने वाली छात्रा का अपहरण कार सवार बदमाशों ने उस समय कर लिया, जब वह अपने भाई और बहनों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थी. अपहरण की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और सरेआम हुई इस वारदात से  नाराज ग्रामीणों ने एनएच-91 पर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों की आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम को खोल दिया गया है  पुलिस का कहना है कि इस मामले में पांच टीमें बनाई गई हैं जो मामले की तफ्तीश में जुटी हैं. छात्रा को जल्दी ही बरामद कर लिया जायेगा. 

उत्‍तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा पिछले दिनों एक कार्यक्रम में भाग लेने ग्रेटर नोएडा आए थे और दावा किया था कि यहां की कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है,  लेकिन उनके दावों की पोल उस समय खुल गई,  जब ग्रेटर नोएडा से एक 20 वर्षीय बीएससी छात्रा का सरेआम अपहरण हो गया. छात्रा के पिता गुलाब सिंह का कहना है कि सादोपुर की झाल के पास से कार सवार बदमाश उनकी बेटी स्वाति बसोया का सुबह अपहरण कर ले गए. घटना के दौरान छात्रा अपने भाई बहन के साथ मार्निंग वाक पर निकली थी. बदमाशों के अपहरण करने के दौरान भाई बहन ने उनका पीछा किया, लेकिन बदमाश बहन स्वाति को लेकर फरार हो गए. स्वाति एक कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई कर रही है.

सरेआम हुई छात्रा के अपहरण की इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बादलपुर कोतवाली परिसर में जमकर नारेबाजी की और जीटी रोड पर जाम लगा दिया जिसके कारण एनएच-91 पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया .   जाम लगाने की सूचना पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा समेत दादरी विधायक व कई अन्य भाजपा नेता मौके पर पहुंच गए विधायक के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोला है. डीसीपी सेंट्रल हरीश चंदर ने बताया कि छात्रा को सकुशल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे.

- - ये भी पढ़ें - -
* भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में लगभग 12.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी
* सीएम योगी का ट्वीट- नौकरी नीलाम करेंगे तो घर नीलाम कर देंगे- यूजर्स बोले- पहले दे तो दीजिए
* Video: "घाटी में रहने वाले सभी हिंदू कश्मीरी पंडित नहीं हैं": जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: US Department Of Justice ने जारी की तहव्वुर के प्रत्यर्पण की तस्वीरें
Topics mentioned in this article