गाजीपुर में टला बड़ा रेल हादसा, ट्रैक पर लकड़ी देख लोको पायलट ने दिखाई समझदारी, इस तरह बचाई यात्रियों की जान

रेलवे की पटरी पर लकड़ी को देखकर लोको पायलट ने आनन फानन में ब्रेक लगा दिया. जिसके प्रेशर पाइप फट गया और इंजन फेल हो गया. घटना रविवार देर रात की है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच में आरपीएफ और जीआरपी भी सहयोग कर रही है.
गाजीपुर:

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में जयनगर से नई दिल्ली जानेवाली स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ट्रेन हादसे का शिकार होते-होते बची है. रविवार सुबह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन जब गाजीपुर पहुंची तो रेल पटरी पर एक तेज आवाज आई और ट्रेन एकदम से रुक गई. मामला गाजीपुर सिटी स्टेशन के पास का है. जानकारी के अनुसार घटना रविवार देर रात 2:40 बजे की है. पटरी पर लकड़ी का बड़ा टुकड़ा देखकर लोको पायलट ने आनन फानन मे ब्रेक लगाया. जिसके बाद ट्रेन लकड़ी से टकरा गई. एकदम से ब्रेक लगाने से प्रेशर पाइप फट गया और इंजन फेल हो गया. 

ट्रेन चालक ने पास के गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी के साथ सिविल पुलिस और तकनीकी इंजीनियर्स मौके पर पहुंचे. जांच करने पर एक लकड़ी का बड़ा टुकड़ा पटरियों पर पाया गया. जो कि एक्सप्रेस ट्रेन के पहियों से लगकर इंजन में फंस गया था. 

घटना से यात्रियों में हड़कंप भी मच गया. सुबह 5:30 बजे के करीब औड़िहार में खड़ी मालगाड़ी के इंजन को मंगाकर कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया.

Advertisement

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

तकनीकी खराबी को दूर कर ट्रेन को आगे भेजने में घंटे लग गए. इस घटना कि पुष्टि गाजीपुर के एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नारायण ने भी की है. पूरा घटना क्रम बताते हुए कहा कि ये मामला थाना कोतवाली गाजीपुर का था. रेलवे अभियंता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर दी गई है. पीछे भी ऐसी ही घटनाएं हुईं थी, जहां रेल को डीरेल करने की कोशिश की गई. गिट्टियां रखकर ट्रेन को बाधित करने का प्रयास किया गया. इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है. अब इस घटना से हमलोग हर पहलू पर जांच कर रहे हैं, फिलहाल अज्ञात के खिलाफ तहरीर है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच में आरपीएफ और जीआरपी का भी सहयोग कर रहे हैं. जल्दी इस घटना के पीछे जो लोग थे उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Modi Govt 100 Days: राहुल गांधी के बयान से विपक्ष के आरक्षण पर फेक नेरेटिव की पोल खुली : NDTV से भूपेंद्र यादव

Advertisement

Video : दक्षिण हरियाणा की अहीरवाल लैंड में दिलचस्प हुआ मुकाबला, जानें जनता की राय

Advertisement
Featured Video Of The Day
डॉनल्ड ट्रंप की Car The Beast की क्या है खासियत, यहां देखें