यूपी : CM योगी के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने पर युवक के खिलाफ FIR

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि नरही थाना क्षेत्र के कोट मझरिया गांव के रहने वाले सुरेंद्र यादव ने दो दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध ट्विटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
बलिया (उत्तर प्रदेश):

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध कथित आपत्तिजनक ट्वीट करने के आरोप में एक युवक के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि नरही थाना क्षेत्र के कोट मझरिया गांव के रहने वाले सुरेंद्र यादव ने दो दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध ट्विटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में अखिल भारतीय क्षत्रिय मंच के प्रभारी बृजेश सिंह की तहरीर पर मंगलवार को सुरेंद्र यादव नामक आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरेंद्र यादव के विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Davos: UP में खेतीबाड़ी के लिए किसानों की मदद कैसे कर रहा AI, मुख्य सचिव Manoj Kumar ने बताया
Topics mentioned in this article