लाल टी-शर्ट दिखाकर रोकी ट्रेन... युवक की सूझबूझ से यूपी में टला बड़ा हादसा

बताया जा रहा है भारी बारिश के कारण ट्रैक की मिट्टी धंस गई थी. जिसके कारण ट्रैक पर दरार आ गई थी. ट्रेन रोकने के बाद लोको पायलट ने इसकी सूचना फौरन अपने रेल अधिकारी को दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करीब दो घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया गया.
उन्नाव:

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक युवक की समझदारी और सतर्कता ने एक बड़ा रेल हादसा टाल दिया. दरअसल युवक को रेलवे ट्रैक के नीचे की मिट्टी धंसी हुई दिखाई दी. युवक ने बिना देरी किए इस बात को गंभीरता से लिया और ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेन को रोक दिया. ये मामला सफीपुर से बांगरमऊ रेलवे ट्रैक के बीच दबौली गांव का है. जानकारी के अनुसार युवक ने ट्रैक पर ट्रेन आते हुए देखी और अपनी लाल रंग की टी शर्ट उतारकर ट्रेन को रुकने का सिग्नल दिया. लाल टी शर्ट को देख लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया. 54336 बालामऊ पैसेंजर ट्रेन उन्नाव से बालामऊ की तरफ आ रही थी.

2 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैक हुआ ठीक

बताया जा रहा है कि मिट्टी हटने से ट्रैक पर दरार आ गई थी. ट्रेन रोकने के बाद लोको पायलट ने इसकी सूचना फौरन अपने रेल अधिकारी को दी.  सूचना मिलते ही रेलवे का इंजीनियर स्टाफ मौके पर पहुंचा. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैक को पूरी तरह से सही किया जा सका और उसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

ट्रेन हादसा रोकने वाले युवक ने बताया कि पटरी से गुजरते हुए मैं अंडरपास देखने जा रहा था, बारिश तेजी थी तो मैं देखने गया था कि क्या वहां से मेरी गाड़ी गुजर सकती है. इस दौरान मेरी नजर ट्रैक पर पड़ी जो की धंसा हुआ था. मैंने अपनी लाल रंग की टी शर्ट उतारकर ट्रेन को रुकने का सिग्नल. ट्रेन रुक गई. लोको पायलट ने इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों की दी. जिसके दो घंटे बाद रेलवे ट्रैक सही हो सका.

Featured Video Of The Day
Indigo Flight Cancelled: Airport पर हाहाकार, कौन जिम्मेदार? | NDTV India | Top News | Airlines