UP चुनाव से पहले 'चाचा-भतीजे' में होगी सुलह? गठबंधन को लेकर शिवपाल सिंह ने दिया जवाब 

शिवपाल यादव ने कहा, “हम सपा से गठबंधन के लिए पहले से ही प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.”

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सभी दल उठा रहे हैं ब्राह्मणों का मुद्दा : शिवपाल (फाइल फोटो)
आगरा:

अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Poll 2022) से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जोड़-तोड़ की गणित के साथ जातीय समीकरण बैठाने का काम शुरू हो चुका है. ब्राह्मणों को लुभाने के लिए जहां बहुजन समाज पार्टी ब्राह्मण सम्मेलन कर रही है, वहीं समाजवादी पार्टी भगवान परशुराम की मूर्ति लगवा रही है. इस बीच, अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने भी ब्राह्मणों को लुभाने की कोशिश की और जेल में बंद ब्राह्मण विधायक और एक एमएलसी से मुलाकात की.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने रविवार को कहा कि वर्तमान में ब्राह्मणों का मुद्दा तो सभी दल उठा रहे हैं लेकिन समुदाय की सुध केवल उनकी पार्टी ले रही है.

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, शिवपाल यादव ने कहा, “हम सपा से गठबंधन के लिए पहले से ही प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.” उन्होंने कहा, “लोग कह रहे हैं कि चुनाव आते ही हमने इसके प्रयास किए हैं, जबकि ऐसा नहीं है. हम इसके लिए बहुत पहले से ही प्रयास कर रहे हैं.” 

शिवपाल सिंह आगरा की केंद्रीय कारागार में बंद भदोई के विधायक विजय मिश्रा और एमएलसी कमलेश पाठक से मिलने आये थे. यादव ने कहा, “विधानसभा चुनाव आते ही ब्राह्मणों का मुद्दा सभी पार्टियां उठाने लगी हैं, जबकि ब्राह्मणों की सुध केवल प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने ही ली है.” उन्होंने कहा, “जेल में भी हम ही उनसे मिलने आए हैं. इन दो ब्राह्मण जनप्रतिनिधियों से मिलने अब तक किसी पार्टी का प्रतिनिधि नहीं आया.”

- - ये भी पढ़ें - -
* UP में अगले वर्ष के विधानसभा चुनाव में 300 सीटों का आंकड़ा पार करेगी बीजेपी: डिप्‍टी सीएम मौर्य
* 2022 में यूपी समेत 5 राज्यों में चुनावों के लिए EVM के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा चुनाव आयोग
* कांग्रेस ने बुकलेट में लिखा-मायावती करोड़ों में टिकट बेचती हैं, नाराज बसपा प्रमुख ने दिया यह जवाब...

वीडियो: किसान यूपी चुनाव में गांव-गांव जाकर बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेंगे

Featured Video Of The Day
Jawahar Lal Nehru के निधन के 6 साल बाद अलमारी से क्या मिला । Hidden Secrets । Indira Gandhi