मेरठ के बाद अब बरेली में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, अवैध निर्माण पर हुई बुलडोजर कार्रवाई

इस कार्रवाई को लेकर कैंट सीईओ ने कहा कि जितनी भी अनऑथराइज्ड कंस्ट्रक्शन हो रही है जो भी सेना की भूमि पर इंक्रोचमेंट हो रही है. उसको हटाने के लिए ये मुहिम जारी करी है कोई भी अनियमितता छावनी में नही होनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बरेली में प्रशासन का बुलडोजर एक्शन
बरेली:

यूपी प्रशासन अवैध निर्माण को लेकर लगातार सख्ती दिखा रहा है. यही वजह है कि मेरठ के बाद अब बरेली में भी अवैध निर्माण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया है. बरेली के कैंट इलाके में कैंट बोर्ड की टीम ने बुलडोजर से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया.  सदर बाजार की मदारियों की पुलिया से लेकर धोपेश्वर नाथ मंदिर तक सड़क किनारे बनी झुग्गियां और दुकानों पर कैंट बोर्ड का बुलडोजर आज चला और देखते ही देखते कई झोपड़ियां और टीनशेड ढह गए. वहीं जिनकी झोपड़ियां टूट रही थी उनको अब ये समझ नहीं आ रहा था कि अब वह कहां जाएंगे. 

कैंट सीईओ ने कहा कि जितनी भी अनऑथराइज्ड कंस्ट्रक्शन हो रही है जो भी सेना की भूमि पर इंक्रोचमेंट हो रही है. उसको हटाने के लिए ये मुहिम जारी करी है कोई भी अनियमितता छावनी में नही होनी चाहिए. सेंसिटिव एरिया है सिक्योरिटी कन्सर्न रहती है किसी भी तरह का अनाथोरिज़ कंस्ट्रक्शन या कोई भी इंक्रोचमेंट नही बर्दाश्त करेंगे.

स्थानीय निवासियों का कहना है कि हम पिछले कई सालों से रह रहे है और अब हमें हटाया जा रहा है हमारी ये झोपडी है और हमारा कुछ भी नहीं है. घर में 10 लोग हैं. फिलहाल बरेली में लगातार अवैध कब्ज़ों को छुड़ाने की प्रक्रिया चल रही है। अब कैंट इलाके में हुई इस कार्रवाई से धीरे धीर अवैध क़ब्ज़े हटाने की प्रक्रिया तेज होती हुई दिख रही है। 

Featured Video Of The Day
NYC Mayor Mamdani ने Pro-Hamas Protest पर तोड़ी चुप्पी, भारी दबाव के बाद 'Terror Chants' पर U-Turn
Topics mentioned in this article