UP के बांदा में बड़ा हादसा, यमुना में डूबी नाव, तीन की मौत, 17 लापता, 35 लोग थे सवार

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के मरका थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना, यमुना में लापता 17 लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
यूपी के बांदा जिले में यमुना नदी में नाव डूबने के बाद लापता 17 लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी है.
बांदा (उत्तर प्रदेश):

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में आज एक बड़ा हादसा हुआ. यमुना नदी में सवारियों से भरी एक नाव पलट गई. इस नाव में 35 लोग सवार थे. पुलिस और गोताखोरों ने 18 लोगों को नदी से बाहर निकाल लिया जिसमें से तीन की मौत हो गई व 15 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य 17 लोगों की तलाश की जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से बचाव कार्य में जुट गई है. 

यह घटना बांदा जनपद के मरका थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना नदी में हुई. वहां फतेहपुर से मरका की ओर से आ रही सवारियों से भरी एक नाव पलट गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. 

Advertisement

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, जिलाधिकारी अनुराग पटेल सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. लगभग चार घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक 17 लोगों का कोई पता नहीं लग पाया है. बड़े पैमाने पर गोताखोरों की मदद से बचाव कार्य जारी है. लोगों को सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. 

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांदा में यमुना नदी में हुए हादसे को लेकर जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य करने के लिए निर्देशित किया है. उन्होंने दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त करते हुए संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

Advertisement

ये VIDEO भी देखें- ओडिशा की चिल्‍का झील में पलटी नाव, एक शख्‍स लापता

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Law पर Supreme Court में सुनवाई आज भी जारी, 3 सवालों पर अटका है मामला
Topics mentioned in this article