बरेली में मादक पदार्थों के तीन तस्कर गिरफ्तार, तीन किलोग्राम अफीम बरामद

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और जिले की नवाबगंज पुलिस ने सोमवार को तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन किलोग्राम अफीम बरामद की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और जिले की नवाबगंज पुलिस ने सोमवार को तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन किलोग्राम अफीम बरामद की है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी बरेली और बदायूं के रहने वाले हैं.

उन्होंने बताया कि बदायूं जिले के रामलाल और जतन कश्यप तथा बरेली के जोधा सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन किलोग्राम अफीम बरामद की गई है. अग्रवाल ने बताया कि यह गिरोह नगालैंड और दूसरे प्रदेशों से अफीम सहित अन्य मादक पदार्थों की भी तस्करी करता है और ये लोग बैग में कपड़ों के बीच मादक पदार्थ छिपाकर लाते हैं।

उन्होंने बताया कि इस मामले में एसटीएफ ने नवाबगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है और मामले में विस्तृत जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

  1. भूपेंद्र पटेल फिर बने गुजरात के CM, PM नरेंद्र मोदी तथा कई CM थे मौजूद

  2. "PM नरेंद्र मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो..." : कांग्रेस नेता के बयान पर छिड़ा विवाद

  3. हिमंता बिस्वा सरमा द्वारा दायर मानहानि केस में दिल्ली के डिप्टी CM को SC से नहीं मिली राहत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jhanvi Modi Kidnapping Case में नया Twist, वीडियो ने बदली पूरी कहानी | Latest News