रील बनाने के लिए किडनैपिंग का नाटक करने वाले पड़े मुसीबत में, पहले भीड़ ने घेरा; अब पुलिस तलाश रही

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सरेराह बाइक पर युवक के अपहरण का नाटक, जनता ने सिखाया सबक

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रील में दो युवक एक अन्य युवक को पकड़कर बाइक पर ले जाते हुए दिख रहे हैं.
मुजफ्फरनगर:

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में दिनदहाड़े सरेराह बाइक सवार तीन युवकों को फिल्मी अंदाज में अपहरण की रील बनाना उस समय महंगा पड़ गया जब आसपास के लोगो ने खुले आम युवक के अपहरण की आशंका को देखते हुए रील बना रहे इन युवकों को घेर लिया.

हालात बिगड़ते देखकर इन युवकों ने कैमरा दिखाकर मौके पर तो किसी तरह अपनी जान बचा ली लेकीन इस रील के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब पुलिस भी हरकत मे आ गई. पुलिस अब वायरल रील के आधार पर इन लड़कों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह मामला खतौली कोतवाली क्षेत्र का है जहां तीन युवक सार्वजनिक स्थल पर आपस में किडनैपिंग की एक रील बना रहे थे. इस दौरान आसपास के लोग भयभीत हो गए. लोगों ने इन युवकों को घेर लिया.

अपहरण की यह रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस घटना के वीडियो में एक बाइक पर दो युवक चाट की रेडी पर आकर रुकते हैं और वहां चाट खाते हैं. बाद में वे एक युवक को कुछ नशीला पदार्थ सुंघाकर जबरन मोटरसाइकिल पर ले जाने की कोशिश करते हैं. 

इस दौरान अपहरण की आशंका को देखकर आसपास के लोगों ने इन युवकों को घेर लिया. युवकों ने अपना कैमरा दिखाकर अपनी जान बचाई. हालांकि इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए अब रील में दिखाई दे रहे इन युवकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसके बारे में सीओ खतौली रामाशीष यादव ने बताया कि आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जो कस्बा खतौली क्षेत्र में एक सार्वजनिक स्थान पर तीन लड़कों द्वारा आपस में एक किडनैपिंग का वीडियो बनाने का है. रील बनाने के दौरान आसपास के लोगों में भय पैदा हो गया. यह वीडियो वायरल हुआ है. इसके आधार पर इन लड़कों पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

(मुजफ्फरनगर से मोनू सिंह की रिपोर्ट)

Featured Video Of The Day
Priyanka Gandhi Wayanad Nomination: Congress नेता ने कहा - शेरनी आ रही है, मोदी कैसे करेंगे मुकाबला?
Topics mentioned in this article