थैंक्यू अखिलेश यादव जी, आप नहीं होते तो सपना पूरा नहीं होता... VIDEO हो रहा वायरल

प्रिंसी प्रजापति लखनऊ की रहने वाली है. वे विदेश की किसी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करना चाहती थी, पर उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी. अपनी पढ़ाई के लिए उन्होंने कई लोगों से मदद मांगी. पर हर बार उनके हाथ खाली रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • प्रिंसी ने अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण विदेश में पढ़ाई के लिए मदद मांगी, लेकिन कई जगह से असफल रहीं.
  • एक मित्र के सुझाव पर प्रिंसी ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखकर अपनी पढ़ाई के लिए सहायता मांगी.
  • अखिलेश यादव ने प्रिंसी की फीस, रहने और खाने का पूरा इंतजाम किया, जिससे वे यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से मास्टर कर सकीं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

थैंक्यू अखिलेश जी, आप नहीं होते तो ये सपना ही रह जाता. ये कहते हुए प्रिंसी प्रजापति का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, जिस अखिलेश का वो ज़िक्र कर रही हैं वे कोई और नहीं बल्कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री है. प्रिंसी ने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि अपनी पढ़ाई के लिए उनके पास पैसे नहीं थे. वो विदेश जाकर पढ़ना चाहती थी. पर उनके सपने को अखिलेश यादव ने पूरा किया. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने उनकी फीस से लेकर उनके रहने और खाने तक का इंतजाम किया. प्रिंसी अब यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से मास्टर कर चुकी हैं. 

प्रिंसी प्रजापति लखनऊ की रहने वाली है. वे विदेश की किसी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करना चाहती थी, पर उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी. अपनी पढ़ाई के लिए उन्होंने कई लोगों से मदद मांगी. पर हर बार उनके हाथ खाली रहे. फिर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस से संपर्क किया. किसी ने बताया कि गोरखपुर में सीएम ऑफिस से मदद मिल सकती है. इस बात पर उन्होंने वहां से भी मदद की गुहार लगाई, पर बात नहीं बनी. 

ऐसे में एक दोस्त ने उन्हें अखिलेश यादवों से मिलने की सलाह दी. उस साथी ने बताया कि वहां से उसकी मदद हो सकती है. प्रिंसी प्रजापति ने अखिलेश यादव के नाम एक चिट्टी लिखी. इस चिट्ठी के साथ उन्होंने युनिवर्सिटी ऑफ कैलिफ़ोर्निया से मिली चिट्ठी की कॉपी भी लगाई. वह वहां से मास्टर ऑफ डेवलपमेंट प्रैक्टिस का कोर्स करना चाहती थी. अखिलेश यादव को उनके पत्र के बारे में बताया गया. फिर उनके ऑफिस ने उनसे संपर्क किया. अखिलेश यादव की तरफ से सिर्फ फीस ही नहीं, बल्कि बाकी खर्च का भी इंतजाम किया गया. ये बात साल 2023 की है. अब दो साल बाद प्रिंसी की पड़ाई अमेरिका में पूरी हो गई है. उनके वीडियो को अखिलेश यादव के समर्थक सोशल मीडिया में खूब शेयर कर रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kashmir Files, Kerala Story, Emergency रिलीज हुईं तो मेरी फिल्म क्यों नहीं: Panjab '95 के डायरेक्टर