विधायक जी मंच पर माइक क्यों छीनने लगे, वीडियो हुआ वायरल तो बीजेपी एमएलए ने दी सफाई

मंच पर कादीपुर से पूर्व विधायक रह चुके भगेलूराम और वर्तमान कादीपुर विधायक राजेश गौतम भी मौजूद थे. अचानक भाजपा विधायक राजेश गौतम उठे और वक्ता का माइक छीनने लगे. इस पर दोनों में कहासुनी शुरू हो गई. दिनकर श्रीवास्तव की रिपोर्ट...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सुलतानपुर के अमरेमऊ करौंदीकला में विजयादशमी के अवसर पर आयोजित बौद्ध धम्म विजय दशमी कार्यक्रम में विवाद हुआ.
  • भाजपा विधायक राजेश गौतम ने मंच से वक्ता का माइक छीन लिया और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई.
  • विधायक राजेश गौतम ने कहा कि मनुवादी और भगवाधारी धारा के लोगों को लेकर अपमानजनक शब्द बर्दाश्त नहीं करेंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

यूपी के सुलतानपुर में एक कार्यक्रम में अजब नजारा दिखा. यहां एक बीजेपी विधायक मंच पर माइक छीनने लगे. विधायक जी के माइक छीनने की घटना का कई लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाल दिया है. विधायक अपने काम को सही ठहरा रहे हैं और माइक छीनने को अपने समाज के लिए जरूरी बता रहे हैं. 

क्या हुआ था

सुल्तानपुर के कादीपुर विधानसभा क्षेत्र के अमरेमऊ करौंदीकला में एक बौद्ध विहार है, जिसमें कल यानि विजयादशमी के अवसर पर अशोक धम्म विजय दशमी मनाई जा रही थी. इसमें बौद्ध धर्म के समर्थक लोग मौजूद थे. मंच पर कादीपुर से पूर्व विधायक रह चुके भगेलूराम और वर्तमान कादीपुर विधायक राजेश गौतम भी मौजूद थे. अचानक भाजपा विधायक राजेश गौतम उठे और वक्ता का माइक छीनने लगे. इस पर दोनों में कहासुनी शुरू हो गई. वर्तमान बीजेपी विधायक का माइक छीनना और वक्ता से भिड़ जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. मामले पर विधायक राजेश गौतम ने सफाई दी है.

विधायक ने क्या कहा

विधायक राजेश गौतम के मुताबिक मंच से प्रोफेसर श्यामलाल ने कहा -"मनुवादी को ठीक कर देना है, भगवाधारी धारा के लोग हरामी होते हैं..आप मंच पर खड़े होकर हरामी जैसे शब्दों का प्रयोग करेंगे तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. भले ही मैं दलित समाज से आता हूं, लेकिन भगवान में आस्था रखने वाला व्यक्ति हूं, मैं गर्व से कहता हूं कि दलित समाज से हूं तो मैं हिंदू भी हूं. समाज को तोड़ने का काम हो रहा है. खासकर हमारे दलित और बैकवर्ड समाज को बरगलाकर धर्म परिवर्तन का काम हो रहा है. इसे मै बर्दाश्त नहीं करूंगा."

Featured Video Of The Day
Delhi Rain: दिल्‍ली में फिर पलटेगा मौसम, ज़ोरदार बारिश के साथ तेज़ हवाएं चलेंगी | Weather Update