UP: शाहजहांपुर में पिता ने बेरहमी से गला रेतकर की अपने चार बच्चों की हत्या, खुद को भी लगाई फांसी

घटना थाना रोजा क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव की है. बताया जा रहा है कि इसी गांव का रहने वाला राजीव अपने घर में था. उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
शाहजहांपुर:

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपने चार मासूम बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद पिता ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना थाना रोजा क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव की है. बताया जा रहा है कि इसी गांव का रहने वाला राजीव अपने घर में था. उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है. देर रात किसी समय राजीव ने अपनी बेटी स्मृति (13), कीर्ति (9) प्रगति (7) और बेटे ऋषभ (5) की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या को अंजाम देने के बाद राजीव ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी अपने मायके गई हुई थी. राजीव के पिता पृथ्वीराज घर के बाहर सो रहे थे. सुबह जब पृथ्वीराज ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. जिसके बाद किसी तरह पृथ्वीराज घर के अंदर पहुंचे और उन्होंने वहां पर जो नजारा देखा तो उनकी रूह कांप गई. वहां उनके चार पोते-पोती की खून से सनी लाश पड़ी हुई थी. अंदर राजीव साड़ी के फंदे से कुंडे से लटका हुआ था. पृथ्वीराज चिल्लाते हुए बाहर आए तो ग्रामीणों की भीड़ लग गई.

सूचना के बाद एसपी राजेश द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल, पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा कि 36 वर्षीय एक व्यक्ति ने किसी पारिवारिक या मानसिक तनाव के चलते रात में अपने चार मासूम बच्चों की हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Featured Video Of The Day
Tariff Controversy के बीच Putin का बयान: SCO में समान अवसर और तीसरे पक्ष को निशाना न बनाना चाहिए'