चोरी, बंटवारा और मुठभेड़: संकट मोचन मंदिर के महंत के घर घरेलू कर्मचारियों ने की थी चोरी, 6 दबोचे गए

राम नगर इलाके में शूटआउट की जानकारी के बाद डीसीपी काशी गौरव बंसवाल और एडीसीपी काशी सरवणन टी. मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वाराणसी:

वाराणसी में संकट मोचन मंदिर के महंत के घर चोरी करने वाले बदमाशों की देर रात पुलिस और एसओजी की मुठभेड़ हो गई. इसमें गोली लगने से 3 बदमाश घायल हो गए जबकि 3 को दौड़ाकर पकड़ लिया गया.  सभी बदमाश करोड़ों रुपए के चोरी के माल का बंटवारा करने जा रहे थे.

राम नगर इलाके में शूटआउट की जानकारी मिलते ही डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौके की जानकारी ली. उन्होंने शूटआउट के पूरे घटनाक्रम को जाना और घायल बदमाशों से पूछताछ की.  फोरेंसिक टीम को भी मौके पर भी बुलाया गया.  

चोरी करने वाले बदमाश महंत के घर काम करते थे

डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि मंगलवार रात एक बजे बदमाशों की पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ हो गई. इसमें 6 बदमाश हथियार और चोरी के माल समेत पकड़े गए। गिरफ्तार बदमाशों में 3 बिहार और 3 यूपी के अलग-अलग जिलों के निवासी हैं.  ये सभी महंत वीके मिश्रा के आवास पर कर्मचारी थे. 

ये भी पढ़ें-: 
धार्मिक अधिकार Vs राज्य का अतिक्रमण : वक्फ अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट में जमकर दलीलें, जानिए 10 प्रमुख बातें

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Owaisi Hijab PM: PM इन हिजाब की डिमांड, ओवैसी का मजहबी ख्वाब? | Mic On Hai
Topics mentioned in this article