सपा विधायक हजारों राम भक्तों के साथ पैदल अयोध्या रवाना, जानिए पूरा माजरा

Samajwadi Party MLA Ayodhya Yatra: सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अखिलेश यादव को ऐसी मुश्किल में फंसा दिया है. पढ़िए अरुण गुप्ता की रिपोर्ट...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
SP MLA Ayodhya Yatra: गौरीगंज विधायक की अयोध्या यात्रा से सपा ने दूरी बना ली है.

Samajwadi Party MLA Ayodhya Yatra: अयोध्या में रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या जाकर रामलला का दर्शन करने की इच्छा जताने वाले सपा के बाग़ी विधायक अब राम मंदिर जा रहे हैं. वो भी पूरे लाव लश्कर के साथ. उत्तर प्रदेश के अमेठी ज़िले की गौरीगंज सीट से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह (Rakesh Pratap Singh) आज अपने हजारों समर्थकों के साथ पैदल अमेठी से अयोध्या तक की यात्रा पर निकले हैं. राकेश प्रताप का दावा है कि अखिलेश यादव ने उन्हें अयोध्या जाने से मना किया था. 

सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में आज हजारों की संख्या में राम भक्त अयोध्या दर्शन के लिए पैदल रवाना हुए. गाजे बाजे के साथ, ढोल नगाड़े और हाथी घोड़ों के हुजूम के साथ भक्त जय श्री राम का नारे लगाते हुए हजारों राम भक्त अयोध्या के लिए रवाना हुए. 

अमेठी के गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह विधान परिषद के चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट करने के बाद से ही अमेठी में काफी तेजी चर्चा में आए. इसके बाद मौजूदा भाजपा सरकार ने उन्हें Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा भी प्रदान की. वहीं राम मंदिर उद्घाटन के दौरान पार्टी के विरोध के चलते रामलला का दर्शन करने से वह वंचित रह गए थे. विधायक ने तभी यह ठान लिया था कि आने वाले समय में वे अयोध्या राम लला का दर्शन करने जाएंगे. आज बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह हजारों रामभक्तों के साथ भगवान प्रभु श्री राम का दर्शन करने के लिए अयोध्या के लिए पैदल रवाना हुए तो राजनीतिक  सरगर्मी बढ़ गई. सपा विधायक की अयोध्या पदयात्रा 108 किलोमीटर की होगी. जो 14 नवंबर को अयोध्या राममंदिर में रामलला का दर्शन करने के बाद समाप्त हो जाएगी.

रामलला के दर्शन के लिए पदयात्रा की शुरुआत गौरीगंज स्थित रणंजय इंटर कॉलेज मैदान से शुरू हुई. जहां प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि समेत भाजपा के सभी नेता मौजूद रहे. विधायक के कार्यक्रम में उत्तराखंड के पीठाधीश्वर कृष्णाचार्य और हिन्दू धर्म सगरा पीठाधीश्वर मौनी महाराज ने पद यात्रा में शामिल होकर अपना आशीर्वाद दिया. वही इस यात्रा से सपाई दूर दिखाई दिए.

Advertisement

ऊपर वाला जानता है... चुनाव के समय आजम खान की पत्नी से मुलाकात पर बोले अखिलेश यादव

Featured Video Of The Day
Joe Biden ने जाते-जाते Donald Trump Inauguration से पहले ये क्या खेला किया? Fauci और Milley को माफी!