Saharanpur Murder: पत्नी के चरित्र पर था शक, इसलिए हत्यारा बन गया BJP का नेता

यूपी के सहारनपुर में बीजेपी नेता योगेश रोहिला के इस कांड को सुनकर हर किसी के होश उड़ गए और पैरों तले जमीन खिसक गई. मांग यही है कि अपनी पत्नी और बच्चों को गोलियों से भूनने वाले इस आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

सहारनपुर में बीजेपी नेता ने की पत्नी की हत्या

सहारनपुर:

यूपी के सहारनपुर में पुलिस को एक फोन आता है. Hello, मैं योगेश रोहिला बोल रहा हूं...बीजेपी जिला कार्यकारिणी का सदस्य. पुलिस भी कहती है...जी सर, कहिए. योगेश बोलता है... मैंने अपनी पत्नी और तीनों बच्चों को गोलियों से भून दिया है. मैं सांगाठेडा गांव में अपने घर पर हूं. आ जाओ. 

इसके बाद जब पुलिस सहारनपुर के सांगाठेडा गांव पहुंची तो गंदे नाले के पास संकरी गली में खून से सनी एक महिला तड़प रही होती है. बगल में एक मासूम बच्चा मरा पड़ा मिलता है...आनन-फानन में पुलिस एंबुलेंस बुलाती है और सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर करती है.

ये भी पढ़ें- यूपी के सहारनपुर में बीजेपी नेता ने की अपने तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या, घायल पत्नी अस्पताल में भर्ती

Advertisement

बीजेपी नेता ने पत्नी और बच्चों को गोलियों से भून दिया

यूपी के सहारनपुर में बीजेपी नेता योगेश रोहिला के इस कांड को सुनकर हर किसी के होश उड़ गए और पैरों तले जमीन खिसक गई. मांग यही है कि अपनी पत्नी और बच्चों को गोलियों से भूनने वाले इस आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए, क्योंकि इस शख्स ने अपने ही हाथों अपने हंस्ते खेलते परिवार को उजाड़ डाला...नाम है योगेश रोहिला...बीजेपी का नेता है...जो अपनी सनक के चलते हैवान बन गया. 

Advertisement

सहारनपुर के गांव सांगाठेडा में बीजेपी जिला कार्यकारिणी का सदस्य योगेश अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था. शनिवार को दोपहर को योगेश ने अपनी पत्नी नेहा को गोली मार दी. साथ ही 11 साल की बेटी श्रद्धा, 6 साल के बेटे शिवांश और 4 साल के देवांश के भी सिर में गोली मार दी. गोलियों और चीख पुकार की आवाज से गांव में अफरा तफरी मच गई. पूरा गांव सन्न रह गया.

Advertisement

बीजेपी नेता ने पत्नी, बच्चों को क्यों मारा?

सांगाठेडा गांव की ये महिला भले ही योगेश की मानसिक स्थिति ठीक ना होने की बात कह रही हो..लेकिन योगेश ने ये कांड क्यों किया? क्यों इसने अपने तीनों बच्चों की जान ले ली. क्यों इसने अपनी पत्नी पर गोली बरसा दीं? वजह सुनकर हर कोई सन्न है. इन सबसे पीछे वजह थी...शक...वही शक...जो अगर दिमाग में घर कर जाए...तो सब कुछ बर्बाद कर देता है.

Advertisement

सहारनपुर पुलिस के SSP रोहित सिंह ने बताया कि अपनी पत्नी के चरित्र पर शक के चलते योगेश रोहिला ने इस गोलीकांड को अंजाम दिया. ये बात उसने खुद पुलिस के सामने कबूल की. चरित्र पर शक के चलते योगेश रोहिला नाम के इस शख्स ने अपनी पत्नी और तीनों बच्चों को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से भून डाला. छोटे-छोटे बच्चे तो काल के गाल में समा गए हैं, जबकि पत्नी नेहा अब भी अस्पताल में पड़ी तड़प रही है.
 

Topics mentioned in this article