नोएडा : रुद्र ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के प्रमोटर मुकेश खुराना गिरफ्तार, लगा ये आरोप

रुद्र ग्रुप ऑफ कंपनीज़ (Rudra Group of Companies) के प्रमोटर मुकेश खुराना (Mukesh Khurana) के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में भी कई केस दर्ज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मुकेश खुराना के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. (सांकेतिक तस्वीर)
नोएडा:

नोएडा पुलिस (Noida Police) ने रुद्र ग्रुप ऑफ कंपनीज़ (Rudra Group of Companies) के प्रमोटर मुकेश खुराना (Mukesh Khurana) को गिरफ्तार किया है. इस ग्रुप के दिल्ली-एनसीआर में कई प्रोजेक्ट हैं. गिरफ्तारी की यह कार्रवाई एक घर खरीदार द्वारा दर्ज कराई गई FIR के बाद हुई है. शिकायतकर्ता का नाम सुनीता सिंह है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दिल्ली-एनसीआर में मुकेश खुराना के खिलाफ और भी कई केस दर्ज हैं. एक प्रोजेक्ट से जुड़े मामले में खुराना की गिरफ्तारी की गई है. मिली जानकारी के अनुसार, आज मेडिकल कराए जाने के बाद खुराना को कोर्ट में पेश किया जा सकता है. इंदिरापुरम में पावो रियल हाउसिंग प्रोजेक्ट से इस FIR का संबंध है. सुनीता सिंह ने बताया कि रुद्र बिल्डवेल रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड और UM आर्किटेक्चर्स ने गाजियाबाद में फ्लैट मुहैया कराने का विज्ञापन दिया था.

Ranbaxy के पूर्व प्रमोटर मलविंदर और शिविंदर सिंह धोखाधड़ी और ठगी के आरोप में गिरफ्तार

FIR के अनुसार, साल 2014 में मुकेश खुराना ने अपने पावो रियल प्रोजेक्ट में अच्छे और किफायती फ्लैट देने का वादा किया था. खुराना की ओर से फौरन कब्जा देने की बात कही गई थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 6 साल बाद भी वहां काम शुरू नहीं हुआ है और न ही उपभोक्ता को उसकी रकम वापस की गई है. मुकेश खुराना पर पहले से कई आपराधिक मामले चल रहे हैं. कई और ग्राहक भी खुराना के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा चुके हैं.

Advertisement

धोखाधड़ी के मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisement

दिल्ली पुलिस मुकेश खुराना से जुड़े एक मामले में जांच के बाद चार्जशीट भी फाइल कर चुकी है. PMC घोटाले के मुख्य आरोपी राकेश कुमार वाधवां को HR इंफ्रासिटी प्राइवेट लिमिटेड में उनके रोल को लेकर समन जारी किया गया है. यह कंपनी PMC घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के रडार पर थी. कथित तौर पर मुकेश खुराना इस कंपनी के डायरेक्टर थे.

Advertisement

VIDEO: रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
Ujjain: राशन पानी खरीद पर रोक, बच्चों का स्कूल जाना बंद, मंदिर के पुजारी के साथ ये बर्ताव क्यों?| MP