दुल्हन को विदा करने जा रही गाड़ी हादसे का शिकार, दूल्हे के भाई समेत 5 लोगों की मौत

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक और इको वैन दोनों के परखच्चे उड़ गए और दोनों वाहन खाई में जा गिरे. इस भीषण दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • महोबा में सड़क दुर्घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं.
  • दुल्हन को लाने जा रही वैन की बाइक से टक्कर हुई.
  • दुर्घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
महोबा (यूपी):

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में सोमवार को भीषण सड़क दुर्घटना की वजह से शादी वाले घर में फैली खुशियां पल भर में मातम में बदल गई. दुल्हन की विदाई के लिए जा रहे कार सवार की बाइक से सीधी टक्कर हो गई. इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई. इस अचानक से हुए हादसे से पूरे परिवार में हलचल मच गई. घर में हाल ही में शादी की शहनाइयां गूंजी थीं, वहां अब मातम पसरा हुआ है.

मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र का है. यहां के बगरौन गांव निवासी कुश कुमार की शादी हाल ही में श्रीनगर थाना क्षेत्र के ननवारा गांव में संपन्न हुई थी. दूसरी विदा के लिए वधू पक्ष से दुल्हन को लाने जा रहे परिवार की मारुति इको वैन हादसे का शिकार हो गई.

टक्कर में बाइक और इको वैन के परखच्चे उड़े

यह हादसा उस समय हुआ जब कुश कुमार का बड़ा भाई 32 वर्षीय उदयभान कुशवाहा, अपने परिवारजनों के साथ मारुति इको कार से ननवारा गांव जा रहा था. तभी ननौरा गांव के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से वैन की आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक और इको वैन दोनों के परखच्चे उड़ गए और दोनों वाहन खाई में जा गिरे. इस भीषण दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई.

सड़क हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत

हादसे में इको वैन में सवार दूल्हे के फुफेरे भाई, पचराहा निवासी 27 वर्षीय विनोद और वैन चालक बजरिया निवासी 32 वर्षीय रामपाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक सवार मुढारी गांव निवासी चचेरे भाई 35 वर्षीय भरतलाल कुशवाहा, 18 वर्षीय अजय और 18 वर्षीय संजीव की भी मौके पर ही जान चली गई.

तीन लोग घायल, एक की हालत गंभीर

वहीं हादसे में वैन सवार उदयभान सहित उसकी 4 वर्षीय पुत्री मासूम खुशी, 11 वर्षीय भतीजा ऋषि उर्फ बलवीर और 10 वर्षीय भांजा अंकित गंभीर रूप से घायल हो गए. इन सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां मासूम खुशी की हालत बेहद गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी गजल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह, एएसपी वंदना सिंह और थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया. पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

(महोबा से इरफान पठान की रिपोर्ट...)

Featured Video Of The Day
Ahmedabad: भारी बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त, हर तरफ बस पानी ही पानी | Gujarat