अयोध्या में दिसंबर तक करीब 1700 करोड़ रुपये की परियोजनाएं होंगी पूरी

अयोध्या को विश्व स्तर का नगर बनाने में जुटे सीएम योगी आदित्यनाथ, 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से हो रहे विकास कार्य

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अयोध्या में विकास परियोजनाओं के काम तेजी से चल रहे हैं.
नई दिल्ली:

पांच साल पहले जो अयोध्या राजनीतिक रूप से अछूत मानी जाती थी, आज वही अयोध्या वैश्विक नगरी बनकर उभर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या को वैश्विक नगरी बनाने में कोई कसर भी नहीं छोड़ी है. अयोध्या में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य हो रहे हैं. इसमें दिसंबर तक करीब 17 सौ करोड़ रुपये की परियोजनाएं पूरी हो जाएंगी. 

प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या 2024 के पहले वैश्विक नगरी का रूप ले लेगी. सरकार की ओर से विभिन्न विभागों की ओर से कराए जा रहे ज्यादातर प्रोजेक्ट 2024 के पहले पूरे होंगे. इसमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लेकर काशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर बन रहा श्रीराम जन्मभूमि काॉरिडोर भी शामिल है. अयोध्या में उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद सबसे अधिक तीन हजार करोड़ रुपये ग्रीन फील्ड टाउनशिप विकसित करने के लिए खर्च कर रहा है. यह परियोजना मार्च 2024 तक पूरी होनी है और अब तक करीब 83 फीसदी भूमि की खरीद हो चुकी है. 

12 हजार करोड़ रुपए खर्च कर रहा है एनएचएआई
अयोध्या को वैश्विक नगरी बनाने में भाजपा की डबल इंजन सरकार भी पूरा सहयोग कर रही है. नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (NHAI) सड़कों के निर्माण पर करीब 12 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रही है. चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 6657 करोड़ और 5924 करोड़ की लागत से साढ़े 67 किमी लंबा अयोध्या बाईपास बनाया जा रहा है. 

Advertisement

यह हैं प्रमुख कार्य
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए 1175 करोड़ रुपये का अनुमोदन है, जिसमें 843 करोड़ रुपये निजी भूमि के लिए खर्च किए गए हैं. 
श्रीराम जन्म भूमि पथ (सुग्रीव किला से श्रीराम जन्म भूमि तक) चौड़ीकरण 
भक्ति पथ (श्रृंगार हाट से श्रीराम जन्म भूमि तक) चौड़ीकरण राम पथ (सहादतगंज से नयाघाट तक) चौड़ीकरण
अयोध्या बाईपास (रिंग रोड) निर्माण
चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण
एनएच 27 (लखनऊ-अयोध्या-गोरखपुर) मार्ग चौड़ीकरण
राष्ट्रीय राजमार्ग 330ए (जगदीशपुर-अयोध्या सेक्शन) मार्ग चौड़ीकरण
सालारपुर रेलवे स्टेशन टर्मिनल निर्माण
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना जनपद अयोध्या
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना जनपद अम्बेडकरनगर
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे परियोजना जनपद अम्बेडकरनगर

Advertisement

अयोध्या राम मंदिर का 50 फीसदी काम पूरा हुआ: CM योगी

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article