चमत्कार! अंतिम संस्कार की तैयारी... गंगाजल छिड़कते ही फिर जिंदा हुई 90 वर्षीय महिला

परिजनों की मानें तो शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे 90 वर्षीय मायादेवी की सांसे चलनी बंद हो गईं. उनका पूरा शरीर ठंडा हो गया. परिवार के लोगों ने उन्हें काफी देर तक हिलाया और बुलाकर उठाने का प्रयास किया. लेकिन वह नहीं उठी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • झांसी जिले के भोजला गांव में 90 वर्षीय माया देवी को मृत मानकर अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी.
  • परिवार ने सुबह करीब 10 बजे माया देवी के निधन की सूचना दी थी, जिसके बाद परिजन घर में इकट्ठे हो गए.
  • कम्पाउंडर ने उन्हें मृत घोषित किया, जिसके बाद घर में शोक छा गया. लेकिन यह गलत निकला.
  • अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान करीब ढाई घंटे बाद गंगाजल छिड़कने पर माया देवी जीवित हो गईं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
झांसी:

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के भोजला गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां 90 वर्षीय माया देवी को मृत मानकर अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी. लेकिन गंगाजल छिड़कने के बाद वह अचानक जीवित हो उठीं.

झांसी जनपद के ग्राम भोजला में रहने वाली 90 वर्षीय माया देवी अपने परिवार के साथ रहती है. उसके तीन बेटे है. जिसमें बड़ा बेटा बृज किशोर ग्रासलैंड से रिटायर्ड कर्मचारी है. मझला बेटा रामगोपाल और छोटा बेटा राम किशन मजदूरी करता है. मायादेवी का भतीजा संतोष वर्मा खुद को प्रथम स्वंत्रता संग्राम में रानी लक्ष्मीबाई के साथ अंग्रेजो से लड़ाइ लड़ने वाली झलकारी बाई का वंशज बताते हैं.

परिजनों की मानें तो शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे 90 वर्षीय मायादेवी की सांसे चलना बंद हो गईं. उनका पूरा शरीर ठंडा हो गया. परिवार के लोगों ने उन्हें काफी देर तक हिलाया और बुलाकर उठाने का प्रयास किया. लेकिन वह नहीं उठी.

परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले कम्पाउंडर को बुलाकर उनकी नब्ज दिखाई तो उसने उन्हें मृत बता दिया. यह सुनकर घर में रोना-पीटना शुरु हो गया. रिश्तेदार और दोस्तों को भी खबर दे दी गई. उन्हें नीचे लिटाकर उनके सिर के पास अगरबत्ती जला दी गई. अंतिम संस्कार की तैयारी होने लगी. इसी बीच करीब ढाई घंटे बाद उनके शरीर पर गंगाजल छिड़का गया तो उनकी सांसे चलने लगी. शुरुआत में यह देख वहां मौजूद लोंगों को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ, लेकिन माया देवी ने जब मुंह खोलकर सांस लेने शुरु किया तो सभी खुश हो गए.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: PM Modi की मां से Osama तक... बिहार की सियासत का नया मोड़! | Khabron Ki Khabar